Gold-Silver Price: भले ही भारतीय शेयर बाजारों में जोरों से गिरावट देखने को मिल रही है लेकिन इस वक्त सर्राफा बाजार में जबरदस्त उछाल नजर आ रहा है. हालांकि इस दौरान मामूली गिरावट दर्ज जरूर की गई है लेकिन सोने- चांदी की कीमतों (Gold-Silver Price) पर कुछ खास असर नहीं पड़ा है.

सोना जहां अपने ऑल टाइम हाई रेट 80000 के ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं चांदी भी 97000 के ऊपर पहुंच गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि दिवाली और धनतेरस के बाद शादियों के सीजन में भी सोने की कीमत 90000 के आसपास जा सकती है. वहीं चांदी 1 लाख तक पहुंचने का अनुमान है.

Gold-Silver Price: जाने आज का रेट

अगर आज सोने की कीमत (Gold-Silver Price) की चर्चा करें तो इसमें मामूली ₹10 की गिरावट देखने को मिली है, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 80280 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी की कीमत में ₹100 प्रति किलोग्राम की गिरावट नजर आई है जो गिरकर 97900 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ चुका है.

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 22 कैरेट सोने की कीमत 73740 प्रति 10 ग्राम, वही 24 कैरेट सोने की कीमत ₹80000, आर्थिक राजधानी मुंबई में 22 कैरेट सोने का भाव 73590 रुपए प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है.

वहीं कोलकाता और हैदराबाद में भी कीमत एक समान है. वही अगर चांदी की कीमतों की बात करें तो तो यह 98000 प्रति किलोग्राम है और देश के सभी शहरों में चांदी की कीमतें लगभग एक समान नजर आ रही है.

इस तरह तय होती है कीमत

आपको बता दे कि भारत में सोने और चांदी (Gold-Silver Price) की कीमतों में उतार चढ़ाव मौसमी मांग, भू राजनीतिक अस्थिरता और सरकार की प्रमुख नीतियों पर निर्भर करता है. जब जुलाई में सरकार ने कस्टम ड्यूटी में कटौती की थी तो सोने के भाव लगभग 7% तक गिर गए थे, लेकिन त्योहार और शादी विवाह के सीजन में इसकी कीमते आसमान छूती जा रही है.

वहीं पश्चिम एशिया में तनाव के कारण भी निवेशकों को सोना एक सुरक्षित विकल्प नजर आ रहा है जिस कारण इसकी डिमांड बनी हुई है.

Read Also: PM Matru Vandana Yojana: गर्भवती महिलाओं को मोदी सरकार ने दिया दिवाली गिफ्ट, मिलेंगे इतने रुपए