Gold-Silver Price: इस वक्त शादियों के सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है. इसकी डिमांड बढ़ने के कारण कीमतों में इजाफा हो रहा है. बुधवार को सोने के दाम (Gold-Silver Price) में हल्की वृद्धि हुई है लेकिन चांदी की चमक फीकी पड़ती नजर आई है. अब नई दर के बाद सोना 77000 प्रति 10 ग्राम और चांदी 90000 रुपए के पार है.

Gold-Silver Price: ये है सोने- चांदी के दाम

इस वक्त देखा जाए तो दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 77940 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वही 22 कैरेट सोने की कीमत 71460 प्रति 10 ग्राम है. हैदराबाद, केरल, बेंगलुरु और मुंबई के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold-Silver Price) 77790 रुपए प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 71310 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

इसके अलावा भोपाल और इंदौर में 24 कैरेट सोने की कीमत 77840 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 71360 प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी की बात करें तो मुंबई और दिल्ली के सर्राफा बाजार में इस वक्त 90900 प्रति किलोग्राम पर चांदी चल रही है. वहीं चेन्नई, हैदराबाद और केरल में 99400 प्रति किलोग्राम पर रेट है.

इस तरह पहचाने शुद्धता

सोने की खरीदारी (Gold-Silver Price) करने के दौरान इसकी शुद्धता का पूरी तरह से ख्याल रखें क्योंकि इंडियन स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन द्वारा सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए हॉलमार्क दिए गए हैं. 24 कैरेट के जो आभूषण होते हैं उस पर 999, 23 कैरेट के आभूषण पर 958, 22 कैरेट के सोने पर 916, 21 कैरेट के सोने पर 875 और 18 कैरेट के सोने पर 750 लिखा होता है.

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है लेकिन इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं. 22 कैरेट का जो गोल्ड होता है वह 91% शुद्ध होता है और इसमें 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी और जिंक मिलाए जाते हैं. वहीं कई दुकानदार 18 और 20 कैरेट के सोने भी बेचते हैं.

Read Also: Youtube Premium Feature: युट्युब प्रीमियम के ये 5 फायदे से अभी तक आप हैं अंजान, जानेंगे तो रह जाएंगे दंग