बीते एक हफ्ते में Gold Rate काफी तेजी से नीचे आया है और अगर आप सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। एक हफ्ते में 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 4,000 रूपए से ज्यादा घट गई है। इसकी कीमत सिर्फ मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर ही नहीं गिरी है, बल्कि घरेलू मार्केट (Domestic Market) में भी गोल्ड रेट तेजी से नीचे आया है।

Gold Rate : MCX पर इतना हुआ सस्ता

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर 5 जून 2025 को एक्सपायर होने वाले 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत तेजी से गिरी है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी 09 मई शुक्रवार को इसकी कीमत पर नजर डालें तो यह 96,518 रूपए प्रति 10 ग्राम पर था।

इसके बाद 5 कारोबारी दिनों में इसमें जबरदस्त गिरावट देखने को मिली और 16 मई यानी शुक्रवार को यह 92,480 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस तरह एक हफ्ते के भीतर Gold Rate में करीब 4,038 रूपए प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है।

घरेलू मार्केट में ये रहा हाल

घरेलू मार्केट में भी Gold Rate में तगड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते 16 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत 92,320 प्रति ग्राम थी, जबकि इससे एक हफ्ते पहले 9 मई को इसकी कीमत 96,416 रूपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी। इस तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) की तरह ही घरेलू मार्केट में पीली धातु का दाम 4,096 रूपए प्रति 10 ग्राम घट गया है।

क्वॉलिटी के आधार पर गोल्ड रेट की बात करें तो 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 92,320 रूपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 90,009 रूपए प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट गोल्ड की कीमत 82,150 रूपए प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत 74,760 रूपए प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट गोल्ड की कीमत 59,530 रूपए प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। हालांकि, यह रेट बिना Making Charge और GST के हैं। ऐसे में इनके दामों पर बदलाव हो सकता है।

ऐसे चेक कर सकते हैं प्राइस

अगर आपको Gold Rate के साथ Silver Rate भी जानना है तो आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल करके भी सोने व चांदी के भाव को पता कर सकते हैं। मिस्ड कॉल करने के कुछ देर बाद ही एसएमएस के जरिए आपके पास इसका रेट आ जाएगा।

इसे भी पढ़ेः- Discount on Tata Punch EV : लाखों रूपए की बचत का है शानदार मौका