Gold Rate Hike: भारत में जब भी शादियों का सीजन आता है तो सोने की डिमांड काफी तेजी से बढ़ जाती है, जिस कारण इसकी कीमतों में उछल नजर आता है. पिछले दो हफ़्ते में देखा जाए तो सोने की कीमतों में काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव रहा है. बीते सप्ताह इसकी कीमत में भारी गिरावट भी देखी जा रही थी.
इसके बाद लोगों ने जमकर खरीदारी के लेकिन इस हफ्ते देखा जाए तो सोने की कीमतों (Gold Rate Hike) ने एक अलग ही रफ्तार पकड़ ली है. सोचने वाली बात यह है कि आखिर शादियों के सीजन के अलावा ऐसा कौन सा फैक्टर है जो सोने की कीमत को बढ़ाने का काम कर रहा है.
Gold Rate Hike: इस वजह से बढ़ रही कीमत
आपको बता दें कि जिस तरह से शेयर बाजार में लगातार गिरावट आ रही है और भू राजनीतिक चिंता के कारण इस वक्त निवेशको ने सोने में निवेश करना सबसे सही समझा है, क्योंकि इन परिस्थितियों में सोना इन्वेस्टमेंट के लिए काफी सेक्योर विकल्प माना जाता है.
यही वजह है कि निवेश बढ़ जाने के कारण होने और चांदी की कीमत (Gold Rate Hike) में इजाफा हो रहा है. जब डोनाल्ड ट्रंप दोबारा से अमेरिका के राष्ट्रपति बने तो इसके बाद भारतीय और वैश्विक बाजार में माना जा रहा था कि ट्रंप युद्ध को खत्म करने के लिए कुछ कदम उठाएंगे.
ऐसे में उन्होंने सोने- चांदी में निवेश करना रोक दिया जिसके कारण इसकी कीमतों में गिरावट हुई, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अमेरिका ने यूक्रेन को इजाजत दे दिया कि वह अमेरिकघ मिसाईलों का इस्तेमाल रूस के लिए कर सकते हैं जिसके बाद फिर से सोने की कीमतों में तेजी आ गई.
नए साल में आ सकती है गिरावट
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि नए साल के बाद सोने की कीमतों (Gold Rate Hike) में गिरावट नजर आ सकती है, क्योंकि 20 जनवरी को अमेरिका में ट्रंप बाइडेन की जगह पर राष्ट्रपति बन जाएंगे और जब वह इस पद को संभालेंगे तो ऐसा संभव है कि वह युद्ध को रोकने के लिए कोई अहम फैसला ले सकते हैं .
Read Also: Onion Price: प्याज की बढ़ती कीमतों पर अब लगेगा ब्रेक, इन राज्यों में अब कम होने वाली है कीमतें