Gold Rate: 22 अप्रैल को सोने की कीमतों में एकाएक बढ़ोत्तरी हुई और Gold एक लाख के पार पहुंच गया. मंगलवार को मुंबई में 24 कैरेट Gold की कीमत 3000 रूपये बढ़कर 1 लाख के स्तर को पार गई, इस समय मुंबई में सोना 1, 01, 350 रूपये प्रति 10 ग्राम के रिकार्ड स्तर पर है. वहीं 22 कैरेट सोने की बात की जाए 92,900 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है.
इसलिए महंगा हो रहा Gold:
वैश्विक आर्थिक अनिश्चिताओंऔर अमेरिकी मंदी की आशंकाओं के बीच पिछले कुछ महीनों से सोने की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. अगर यही रूझान रहा तो इस बार सोने अपने रिकार्ड स्तर पर होगा.
GST जोड़ने के बाद 1 लाख पार पहुंचा सोनाः
भारत में सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत GST जोड़ने के बाद Gold का भाव 1 लाख के पार पहुंच गया है. वायदा बाजार की बात की जाए तो मल्टी कोमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 1.76 फीसदी बढ़कर 98,991 पर ट्रेड कर रहा है, जबकि चांदी 0.62 फीसदी बढ़कर 95,840 प्रति किलोग्राम पर रही. अंगर इसमें GST की कीमत को जोड़ दिया जाए तो 98,715 रूपये प्रति किलोग्राम तक ये पहुंच गई है.
चेक करें आपके शहर में क्या है रेटः
दिल्ली में सोने का रेटः
22 अप्रैल 2025 को दिल्ली में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 93.050 रूपये है. जबकि 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत1 लाख के पार पहुंच गई है.
चेन्नई में सोने का रेटः
चेन्नई में सोने के रेट की बात की जाए तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 92,900 रूपये और 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 1.01,350 रूपये है .
मुंबई में सोने का रेटः
मुंबई में अगर सोने के रेट की बात की जाए तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 92,900 रूपये है, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 1.01,350 रूपये है.
ग्लोबल मार्केट में ये है सोने का रेटः
COMEX पर सोना 2.02 फीसदी बढ़कर 3,49.60 डॉलर प्रति औंस हो गया, वहीं चांदी 0.90 फीसदी महंगी होकर 32.85 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.
ये भी पढ़ेंः मुकेश अंबानी ने JIO यूजर्स की कर दी मौज, महज 895 के रिचार्ज में 336 दिनों की छुट्टी