Gold Purity: वैसे तो सोने की बिक्री पूरे साल होती है, लेकिन जब भी शादी का सीजन आता है तो इसकी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है. वही बुरे दिनों में काम आने वाला यह सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, जिस कारण लोग इसकी खरीदारी करना ज्यादा पसंद करते हैं. फिर चाहे सोने की कीमत कितनी ज्यादा हो जाए, लोग इसे खरीदने से नहीं कतराते हैं.

आपको बता दे की इस वक्त सोना 77000 के पार नजर आ रहा है जहां मार्केट में अलग-अलग तरह के डिजाइन के गहने लोगों को पसंद आते है लेकिन सोने की खरीदारी करते समय यह हमारे दिमाग में ख्याल जरूर आता है कि आखिर कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत कैसे तय होती है और इसके खरीदारी (Gold Purity) करते समय हम असली और नकली की पहचान कैसे कर सकते हैं.

Gold Purity: इस तरह तय होती है कीमत

भारत में हर जगह सोने की कीमत अलग-अलग है क्योंकि अधिकतर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर मार्केट खुलने के समय दाम तय करते हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम की घोषणा की जाती है. इसके अलावा स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता (Gold Purity) के आधार पर तय होती है.

भारत सरकार या फिर रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया इंडियन बुलियन और ज्वेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट के डेट को प्रमाणित करता है. आप इसे उदाहरण के तौर पर इस तरह समझ सकते हैं कि अगर 24 कैरेट सोने की कीमत 45000 रुपए है तो 22 कैरेट सोने की कीमत निकालने के लिए 45000 को 24 से भाग देकर 22 से गुना करें जिससे आपको 22 कैरेट सोने की कीमत पता लग जाएगी.

इसके अलावा सोने की शुद्धता की पहचान करने के लिए हॉलमार्किंग पर ध्यान दें जिसमें आपको बीआईएस लोगो, शुद्धता का प्रतीक और 6 अंक वाला अल्फा न्यूमैरिक कोड देखने को मिल जाएगा.

कैरेट के हिसाब से सोने की शुद्धता

सोना खरीदने वाले ग्राहक अब धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं. इसी वजह से वह ज्यादातर 22 कैरेट सोने की खरीदारी करते हैं. भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा 14 कैरेट, 18 कैरेट, 22 कैरेट, 23 कैरेट और 24 कैरेट से बने आभूषणों पर हॉल मार्किंग को अनिवार्य कर दिया गया है, ताकि लोगों के साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी न हो.

जो 22 कैरेट का सोना होता है वह 91.6 प्रतिशत शुद्ध होता है, जिस पर 916 का हाल मार्किंग किया जाता है. वही 18 कैरेट का सोना 75% शुद्ध (Gold Purity) होता है जिसमें 750 का हाल मार्किंग किया जाता है. वही 14 कैरेट का सोना 58.5% शुद्ध होता है जिसमें 585 का हाँल मार्किंग किया जाता है.

Read Also: Business Idea: शुरू करें मार्केट में जीरो कंपटीशन वाल बिजनेस, 1 लाख के इन्वेस्टमेंट पर हर महीने कमाए 1.5 लाख