ग्लोबल मार्केट में मची उथल-पुथल के बावजूद इस हफ्ते Gold-Silver के दामों में उछाल देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की बेवसाइट के मुताबिक, इस हफ्ते Gold की कीमत 2,339 रूपए बढ़ी है और यह 93,353 रूपए प्रति 10 ग्राम पहुंच कर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। इसी तरह Silver की कीमत में भी 19 रूपए की बढ़ोत्तरी हुई है और यह 92,929 रूपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।
जानिए किस तरह बढ़ी कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की बेवसाइट पर मौजूद आंकड़ों पर गौर करें तो बीते शनिवार यानी 05 अप्रैल को सोने की कीमत 91,104 रूपए प्रति 10 ग्राम पर थी, जो कि आज यानी 12 अप्रैल को 93,353 रूपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह एक हफ्ते के भीतर Gold की कीमत 2,339 रूपए बढ़ी है और सबसे खास बात यह है कि यह सोने का ऑल टाइम हाई है।
इसी तरह Silver की बात करें तो बीते शनिवार यानी 05 अप्रैल को चांदी की कीमत 92,910 रूपए प्रति किलोग्राम पर थी, जो कि आज यानी 12 अप्रैल को 92,929 रूपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इस तरह एक हफ्ते के भीतर चांदी की कीमत 19 रूपए बढ़ी है।
इस साल 17,191 रूपए महंगा हुआ है Gold
अगर सोने की कीमतों की बात करें तो इस साल 01 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रूपए से 93,353 रूपए पर पहुंच गया है। इस तरह 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के दाम 17,191 रूपए की उछाल दर्ज की गई है, जो कि 22.57 प्रतिशत है। इसी तरह Silver का भाव भी 01 जनवरी से अब तक 86,017 रूपए प्रति किलो से बढ़कर 92,929 रूपए प्रति किलो पर पहुंच चुका है। इस तरह चांदी की कीमत में 6,912 रूपए यानी 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
इस वजह से आई है दामों में तेजी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की Tariff Policy के चलते ट्रेड वार का खतरा काफी बढ़ गया है और चीन व अमेरिका के बीच तो यह शुरू भी हो चुका है। एक्सपर्ट आशंक जता रहे हैं कि इस टैरिफ वार के चलते इकोनॉमी सुस्त हो सकती है, ऐसे में लोग तेजी से सोने में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं क्योंकि इसे सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है।
इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रूपए के कमजोर पड़ने से भी इसके रेट ने रफ्तार पकड़ी है। अब शादियों का सीजन भी नजदीक आ रहा है तो सोने की मांग बढ़ रही है तो यह भी इसके रेट में उछाल का एक कारण माना जा रहा है।
यह भी पढ़ेंः-Gold Rate today : Donald Trump से राहत मिलते ही दौड़ पड़ा सोना, इतना चढ़ गया भाव