Gold Price Today : अगर आप Holi Festival से पहले Gold खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी क्योंकि त्यौहार से एक दिन पहले यानी 13 मार्च को Gold Price आसमान पर पहुंच गई हैं। MCX पर सोने की कीमत पर गौर करें तो 10 ग्राम Gold Price 86,990 रूपए पर ट्रेंड कर रही थी। इस तरह से त्यौहार से पहले ही सोने की बढ़ी कीमतों ने लोगों की टेंशन बढ़ा दी है।

Gold Price Today : Delhi में इतना है 10 ग्राम सोने का भाव

राजधानी दिल्ली में 13 मार्च के सोने के भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमत 86,990 रूपए प्रति 10 ग्राम है। Financial Express की मानें तो नागपुर में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 79,741 रूपए, उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर में 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 79,768 रूपए और 24 कैरेट की कीमत 79,768 रूपए है। यूपी की राजधानी लखनऊ में सोने की कीमतों पर गौर करें तो आज 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 87,020 और 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम की कीमत 79,768 रूपए है।

Gold Price Today : Silver की कीमतों का ये है हाल

भारतीय शहरों में Silver की कीमतों की बात करें तो आज दिल्ली में 10 ग्राम चांदी की कीमत 991.2 रूपए, चेन्नई में 10 ग्राम की कीमत 995.8 रूपए, कोलकाता में 10 ग्राम की कीमत 991.6 रूपए, पटना में 10 ग्राम की कीमत 992.4 रूपए, जयपुर में 10 ग्राम की कीमत 992.8 रूपए और लखनऊ में इसकी कीमत 993.2 रूपए प्रति 10 ग्राम है।

Gold Price Today : जानिए किस तरह तय होते हैं दाम

Gold Price में कई कारणों से उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं। Gold सिर्फ निवेशकों का पसंदीदा नही है, बल्कि पर्व, त्यौहार व परंपराओं पर भारतीय लोग Gold की जमकर खरीदारी करते हैं। यही नहीं जब भारत में शादियां का सीजन चलता है, उस समय Gold Price में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती है। मांग बढ़ने की वजह से भी सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिलती है।

World Market में सोने की कीमतों में उछाल के लिए सरकार के Tax और रूपए की कीमत में उतार-चढ़ाव भी जिम्मेदार है। जब रूपए की कीमत में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है तो Gold Price भी घटती-बढ़ती रहती हैं। इस तरह अगर आप होली त्यौहार पर सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको अपनी जेब से ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने दी Mukesh Ambani को चुनौती, अगर ऐसा हुआ तो लगेगा बड़ा झटका