अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की Tariff Policy और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर मंदी छाने की आशंका के बीच Gold Price में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस साल सोने की दर में करीब 25 प्रतिशत और पिछले पांच सालों में 110 प्रतिशत की जोरदार उछाल दर्ज की गई है।
इसके चलते निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है। इस अनिश्चितता के बीच यह अनुमान लगाया जा रहा है कि क्या आने वाले समय में सोने की कीमतें नीचें आएंगी या फिर एक लाख के ऐतिहासिक आंकड़े को छूने में सफल रहेंगी। आइए इस पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
क्यों बढ़ रहा है Gold Price
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता की मानें तो कुछ ट्रिगर्स शॉर्ट टर्म में Gold Price का प्रभावित कर सकते हैं। उनके अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति के चलते जारी व्यापार युद्ध व आर्थिक अनिश्चितता की वजह से ही सोने की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं।
इसके अलावा यूएस फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल सहित अधिकांश इकोनॉमिस्ट ने कहा है कि एक प्रतिशत की टैरिफ बढ़ोत्तरी से अमेरिकी आर्थिक विकास में लगभग 0.10 प्रतिशत की गिरावट आएगी। इस तरह अमेरिकी इकोनॉमी पर मंदी छाने की आशंका भी काफी पुख्ता हो गई है। इन ट्रिगर्स की वजह से ही YTD में सोने की कीमतें करीब 25 प्रतिशत बढ़ी हैं।
क्या आ सकती है गिरावट
अनुज गुप्ता की मानें तो ट्रिगर अभी बने हुए हैं, ऐसे में Gold Price में गिरावट आने की संभावना काफी कम है। अभी भी पूरी दुनिया में Tariff War की आशंका बनी हुई है और कई देशों की इकोनॉमी भी इससे प्रभावित हो रही है, ऐसे में सोने के दामों में गिरावट अभी तो नहीं आने वाला है।
गोल्डमैन सैक्स ने भी अपने सोने के मूल्य लक्ष्य को 3,300 डॉल प्रति औंस बढ़ा दिया है और अब यह 3,700 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस हो गया है। इसके अलावा गोल्डमैन सैक्स ने ही उच्च जोखिम वाले मामलों में इसकी कीमत के 4,500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने की भविष्यवाणी तक कर दी है।
1 लाख के शिखर पर पहुंच सकती है कीमत
लगातार सोने की बढ़ रही कीमतों की वजह से अब यह चर्चा चल रही है कि क्या Gold Price 1 लाख के पार पहुंच सकती हैं। इसको लेकर मोतीलाल ओसवाल के हेड कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी का कहना है कि सोने की कीमतों के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक है। कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था नीति अनिश्चितता और धीमी वृद्धि से गुजर रही है, ऐसे में सोना लोगों को तेजी से आकर्षित कर रहा है।
यह भी पढ़ेंः-EPF कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अब ATM से कभी भी निकालें पैसा