Gold Price: आज सोने की कीमत किस तरह आसमान छू रही है, इस बात से कोई भी अनजान नहीं है और जब त्यौहार और शादी सीजन आता है तो उसकी कीमतें सातवें आसमान पर पहुंच जाती है. हालांकि इस वक्त ग्लोबल रूप से जो समस्या नजर आ रही है, उस कारण भी इसकी कीमतें बढ़ती दिख रही है.

इस वक्त देखा जाए तो 24 कैरेट सोने की कीमत ने 80000 का आंकड़ा पार कर दिया है लेकिन आप यह जानकर हैरान रह जाएंगे कि आज इतना महंगा बिकने वाला सोना (Gold Price) कभी 63 रुपए बिकता था. शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन आज जिस तरह की कीमत है उसके मुकाबले यह भी कहा जा रहा है कि अगले साल धनतेरस में कीमतों में और तेजी नजर आएगी.

Gold Price: इतना महंगा हुआ सोना

अगर हम आपको आज से कुछ दशक पहले 1964 में ले चले तो उस वक्त सोने की कीमत मात्र 63.025 रुपए प्रति 10 ग्राम हुआ करती थी और इसके बाद कीमतों में केवल तेजी ही नजर आई. फिर 1967 में इसकी कीमत ₹100 पर हो गई. 1980 में ₹1000 सोने की कीमत पार हुई और 2007 में ऐसा नतीजा आया कि 10000 पार सोने का दाम हो गया.

आज आप सभी देख रहे हैं कि किस तरह यह 80000 के आंकड़े को भी अब पार कर चुका है. आपको बता दे की 1964 से लेकर अब तक 60 सालों में सोने की कीमत (Gold Price) में 1245 गुना से ज्यादा की तेजी नजर आई है. इतना ही नहीं यह भी कहा जा रहा है कि साल दर साल इसमें इजाफा ही हो रहा है.

अगले धनतेरस कितनी होगी कीमत

अगर हम पिछले धनतेरस की बात करें तो उस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत ₹61000 थी और इस साल धनतेरस पर कीमत ₹80000 के पार चली गई है. यानी कि पिछले साल से लेकर इस साल के धनतेरस तक इसने प्रति 10 ग्राम पर करीब 17500 का फायदा दिया है और माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी इसकी कीमतों में तेजी नजर आएगी.

अगले साल इसमें करीब 25 फ़ीसदी का रिटर्न मानकर निवेशक चल रहे हैं, क्योंकि सोने ने पिछले 2 साल में 20 फीसदी से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है.

Read Also: Unified Pension Scheme: दिवाली से पहले प्राइवेट कर्मचारियों को भी मिला गिफ्ट, सरकार ने किया यह ऐलान