Gold Price: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का बजट पेश जब हुआ तो उसके बाद सोने की कीमतों में काफी ज्यादा गिरावट देखी गई थी क्योंकि सरकार ने सोने- चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटा दी थी और कुछ ही दिनों में सोने की कीमत 67000 प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच गई.

लेकिन उसके बाद से इसमें जो तेजी नजर आई, उसने लोगों को पूरी तरह हैरान कर दिया. सोना इसी बीच अपने ऑल टाइम हाई रेट 75000 के पार पहुंच गया लेकिन अक्टूबर महीने की शुरुआत होने के साथ ही अब सोना (Gold Price) काफी ज्यादा सस्ता हो गया है.

Gold Price: इतना सस्ता हुआ सोना

सितंबर के आखिरी दिन सोने (Gold Price) में काफी ज्यादा गिरावट नजर आई और मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना ₹200 टूटता नजर आया. अब फ्यूचर गोल्ड का भाव गिरकर 75474 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. घरेलू मार्केट में भी कीमतों में बदलाव नजर आ रहा है जहां इस वक्त 24 कैरेट सोने की कीमत 75190 रुपए प्रति 10 ग्राम है.

अगर पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन से इसकी तुलना करें तो यह 75640 रुपए प्रति 10 ग्राम थी, जहां हफ्ते के पहले दिन सोने (Gold Price) की कीमत में 450 रुपए प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट नजर आई है. वहीं अगर चांदी की बात करें तो यह 90630 प्रति किलोग्राम पर चल रही है.

इस तरह पहचाने शुद्धता

आप सोने और चांदी खरीदते समय आप सोने का कैरेट, शुद्धता, मेकिंग चार्ज और हॉलमार्क के बारे में जरूर जाने. साथ ही साथ अपने पास पर्ची रखना बिल्कुल भी ना भुले. आज के समय में 22 कैरेट का सोना बता कर लोग 18 कैरेट का सोना भी बेचने का काम करते हैं.

24 कैरेट का सोना सबसे शुद्ध होता है. वही 22 कैरेट के सोने में कुछ अलग आभूषण मिलाकर इसे तैयार किया जाता है. नवरात्रि से ठीक कुछ दिन पहले जिस तरह से सोने की कीमतों में मामूली से गिरावट नजर आई है उसने अब त्यौहार के मौके पर खरीदारी करने वाले लोगों को एक अच्छा मौका दे दिया है.

ALSO READ:1 OCTOBER: आज से बदल गए सरकार की ये योजनाये, सिलेंडर से लेकर क्रेडिट कार्ड तक हुआ नियमों में बदलाव, तुरंत करे ये काम