Gold Price: 8 अप्रैल से लेकर 18 अप्रैल के बीच करीब सप्ताह भर के अंदर सोने के भाव में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. 8 अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच लगभग छुट्टियों को हटाने के बाद 7 दिन ही बाजार खुले, जिसमें सोने की कीमत Gold Price प्रति 10 ग्राम करीब 7100 रूपये की बढोत्तरी देखी गई.
वहीं हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से टैरिफ का ऐलान किया गया था, इस समय मीडिया रिपोर्ट्स में दिखाया गया था कि जल्द ही सोना 56 हजारी हो जाएगा. लेकिन अभी तक तो इसके उलट ही देखने को मिला है. ऐसे में लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि सोने के दाम कम होने के बजाय अचानक बढ़ क्यों रहे हैं.
टैरिफ के ऐलान के बाद आसमान छू रहा Gold Price:
आखिरकार ऐसा कब तक चलेगा. ये भी लोगों के जेहन में है. हालांकि बाजार के जानकारों की मानें तो अक्षय तृतीया तक सोना 1 लाख के पार भी जा सकता है.
अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से जबसे टैरिफ का ऐलान किया गया तबसे सोना अपनी ऊंचाईयों को छू रहा है.
अगर कुछ दिनों के आंकड़ों की बात की जाए तो सोना इस समय 7 प्रतिशत रिटर्न गिफ्ट दे रहा है. इतना तो फायदा बैंक में जमा राशि पर ब्याज नहीं मिलता है. बता दें कि 2 अप्रैल को सोने की कीमत 10 ग्राम 93,750 रूपये थे. इस दिन सोने ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया था.
हालांकि इसके बाद सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. 8 अप्रैल को इसकी कीमत 90,600 तक पहुंच गई. इसके बाद सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.
क्यों बढ़ रही कीमतः
आठ अप्रैल से 18 अप्रैल के बीच अगर छुट्टियों का हटा दिया जाए तो 7 दिन बाजार खुले इस दौरान सोने के भावों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली. इस दौरान Gold की कीमतों में 10 ग्राम में 7100 रूपये की बढोत्तरी देखी गई. इस समय सहालग भी चल रही हैं, एक ये भी कारण सोने के महंगे होने का हो सकता है.
अक्षय तृतीया के बाद कम हो सकते हैं दामः
दूसरी ओर अक्षय तृतीया का त्यौहार भी आने वाला है. धनतेरस के बाद अक्षय तृतीया ही ऐसा त्यौहार होता है जिसमें सोने की खूब खरीदारी की जाती है. ऐसे में बाजर के जानकारों की मानें तो अभी सोने की कीमत और बढ़ सकती है. ऐसे में सोने के दाम 1 लाख के पार चले जाएं तो इसमें किसी को संशय नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः क्या आपका Cibil Score खराब है, इन ट्रिक को अपनाकर बढ़ा ले कुछ दिनों में सिबिल स्कोर