तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम तिरूमाला मंदिर में जल्द ही सोने और चांदी का Gold Pendant ATM शुरू होने जा रहा है, जो कि पूरी दुनिया में अपनी किस्म का पहला ATM होगा। अभी तक आप ATM से पैसे ही निकाल सकते थे लेकिन अब जल्द ही इस ATM से सोने और चांदी भी आप निकाल सकेंगे।
जानिए Gold Pendant ATM से कैसे निकलेगा सोना और चांदी
ATM के जरिए तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम यह व्यवस्था कर रहा है कि मंदिर में आने वाले भक्त भगवान वेंकटेश्वर और देवी लक्ष्मी देवी की तस्वीर वाले Pendant यहां से खरीद सकते हैं। बताया जा रहा है कि तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम तिरूमाला मंदिर में शुरू होने वाला यह ATM अपनी तरह का पहला एटीएम होगा।
एक-दो स्टेप्स में निकाल सकेंगे Pendant
ATM के बारे में जानकारी देते हुए तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव बताते हैं कि इस ATM Machine के लिए खास Software डिजाइन किया गया है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति कैश एटीएम के मुकाबले एक या दो Steps में Gold Pendant ATM को ऑपरेट कर सोने और चांदी के Pendant निकाल सकते है। बताया कि Gold Pendant ATM का प्रोजेक्ट तभी आगे बढ़ाया जाएगा, जब यह पवित्र शास्त्रों और आगमों के साथ मंदिर की परंपराओं के पालन को पूरी तरह सुनिश्चित करेगा।
डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन का किया जा रहा काम
Gold Pendant ATM सहित तमाम सारे कदम तिरूमाला तिरूपति मंदिर में Digital Transformation के तहत उठाए जा रहे हैं। तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामला राव की पहल पर ही Digital Transformation का काम काफी तेजी से चल रहा है। तिरूमाला मंदिर की तरह ही तिरूपति में गोविंदराज मंदिर और तिरूचनूर में पद्मावती अम्मावरी मंदिर में भी तेजी से Digital Transformation किए जा रहे हैं।
श्रद्धालु ATM से 2 ग्राम, 5 ग्राम और 10 ग्राम के गोल्ड और सिल्वर के वेरिएंट निकाल सकेंगे। बता दें कि इससे पहले भी तिरूमाला तिरूपति देवस्थानम मंदिर में श्रद्धालुओं को UPI, Debit या Credit कार्ड के माध्यम से दान करने की सुविधा दे चुका है। काबिलगौर है कि ये कियोस्क अन्नाप्रसादम कैंटीन, वकाउला मठ मंदिर और तिरूचनूर मंदिर में चालू स्थिति में है।
यह भी पढ़ेंः-शोरूम पर पड़ा छापा तो भरभराकर गिरे Ola Electric Mobility Share, कंपनी पर लगा ये बड़ा आरोप