Gold Jewellery Testing: आज के समय में देखा जाए तो मोबाइल में कई ऐसी सुविधा मौजूद रहती है जिसकी मदद से आप काफी चीजों का पता लगा सकते हैं. ठीक इसी तरह जब भी हम सोने- चांदी की खरीदारी करते हैं तो कई बार हमें यह पता नहीं चल पाता है कि यह असली है या नकली.

आप घर बैठे अपने मोबाइल पर मात्र एक डिवाइस से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं और आपको शुद्धता (Gold Jewellery Testing) का पता चल जाएगा जिससे आप यह परख सकते हैं कि मार्केट में मिलने वाले आभूषण में कितनी ज्यादा मिलावट होती है.

Gold Jewellery Testing: इस तरह कर चेक

अगर आप सोने- चांदी (Gold Jewellery Testing) की पहचान करना चाहते हैं तो आपको अपने फोन में बीआईएस का ऐप इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसमें एक्यू आईडी नंबर दर्ज करना होगा. इसके बाद आपको सारी जानकारी को सबमिट करने पर यह पता चल जाएगा कि आपके पास जो ज्वेलरी है वह कितनी असली है और कितनी नकली.

दरअसल यह ऐप पूरी तरह से विश्वासनिय है जिस पर आपको केवल सही जानकारी ही मिलेगी. बीआईएस एक सरकारी संस्थान है. आप चाहे तो इसके ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर हॉलमार्किंग से जुड़ी सभी जानकारी को हासिल कर सकते हैं. अगर किसी परिस्थिति में आपका आभूषण नकली निकल जाता है तो आप मुआवजे के लिए क्लेम कर सकते हैं.

इतना ही नहीं नियमों के मुताबिक यह भी कहा जाता है कि अगर शुद्धता के साथ कोई समझौता होता है तो गहनों की दोगुना कीमत और टेस्ट चार्ज भी चुकानी पड़ती है.

कितने तरीके से कर सकते हैं जांच

खास तौर पर सोने के आभूषण की जांच (Gold Jewellery Testing) दो तरीके से होती है. एक तो स्किन टेस्ट होता है और दूसरा मेल्ट टेस्ट. अगर आपके पास 22 कैरेट की कोई ज्वेलरी है तो उसके स्किन और टाके दोनों में 91.6 फीसदी प्योर गोल्ड होगा.

अगर आपको इन दोनों के बीच कोई भी अंतर नजर आता है तो इसका मतलब है कि आपके पास जो सोना है, उसमें मिलावट किया गया है. इसीलिए कहा जाता है कि जब भी सोने- चांदी की खरीदारी करें तो हॉलमार्क जरूर चेक करें वरना बाद में आपको नुकसान हो सकता है.

Read Also: Petrol-Diesel Price: धनतेरस पर जारी हुआ पेट्रोल- डीजल के दाम, टंकी फुल करवाने से पहले चेक कर ले रेट