Gold Investment: दिवाली से ही देखा जा रहा है कि सोने- चांदी की कीमतों में एक गजब की तेजी नजर आ रही है, जिसने एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया था और अभी तक इसकी चमक बनी हुई है. जब भी दुनिया में अशांति होती है, तब देखा जाता है कि इस कीमती धातु की कीमत आसमान पर पहुंच जाती है और एक बार फिर से इसकी कीमत में उछाल देखा जा रहा है.
इसके बावजूद भी सोना इस महीने के उच्चतम स्तर से 4.4% नीचे है. आपको बता दे की मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना 75545 था. वही कमोडिटी एक्सचेंज पर इसने 2632 डॉलर प्रति आँस को छुआ है. इसमें निवेश (Gold Investment) करने वाले लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इसमें निवेश करने के लिए अभी सही समय है या नहीं.
Gold Investment: अभी निवेश करना कितना सही
सोने की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद अब उछल नजर आ रहा है, लेकिन इसमें निवेश करने वाले लोगों को यह समझ नहीं आ रहा है कि क्या गोल्ड में यह मोमेंटम बना रहेगा या केवल कुछ समय के लिए. तो आपको बता दे कि यह केवल वैश्विक परिस्थितियों पर निर्भर करता है.
रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते भू राजनीतिक तनाव के कारण सोने (Gold Investment) में काफी तेजी आई थी और निवेशको ने एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में इसमें निवेश किया था.
दिसंबर 2025 तक कितनी होगी कीमत
गोल्डमैन सॉक्स की रिपोर्ट भी सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि दिसंबर 2025 तक सोने की कीमत (Gold Investment) $3000 प्रति औंस यानी की 9045 भारतीय रुपए के हिसाब से प्रति ग्राम तक पहुंच सकता है.
2024 में अब तक देखा जाए तो सोने की कीमतों ने बाकी प्रमुख असेट्स की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है. पूरे साल इसने मजबूत ट्रेंड दिखाया है और इसका सबसे बड़ा कारण वैश्विक स्तर पर भू राजनीतिक तनाव, प्रमुख केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में कटौती, लगातार बढ़ते ट्रेड विवाद और और आर्थिक रूप से बढ़ती अस्थिरता को माना जा रहा है.
देखा जाए तो सोने की कीमत आमतौर पर शेयर बाजार के विपरीत दिशा में चलती है. सोने में निवेश के लिए बुलियन, ईटीएफ और डिजिटल सोना जैसे विकल्प उपलब्ध है.