Gold In Phone: आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो समय-समय पर अपने फोन को अपग्रेड करते हैं और जब भी कोई नया मॉडल आता है तो वह पुराने मॉडल को अपने घर में रखते हैं या फिर कबाड़ समझकर फेक देते हैं, क्योंकि लोगों को लगता है कि उन्होंने अगर उस फोन से अपना सारा डेटा निकाल लिया है तो उनके लिए उस फोन में कुछ नहीं बचा है लेकिन यहां पर आप गलत है,
क्योंकि आपके डेटा के अलावा भी उस फोन में सोने जैसी बेस कीमती (Gold In Phone) चीज हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. सिर्फ सोना ही नहीं बल्कि चांदी, प्लैटिनम, कांसा, जैसे धातु भी फोन में मौजूद होते हैं.
Gold In Phone: फोन में लगी होती है यह कीमती चीज
अभी तक आप अपने जिस फोन को कबाड़ का समझते थे और उसे बेच देते थे या फिर किसी को यूं ही दे देते थे तो अब आप यह जानने के बाद बहुत अफसोस करेंगे कि आपके फोन में इतनी ज्यादा कीमती धातु (Gold In Phone) होती है.
सबसे पहले अगर आईफोन की बात करें तो इसमें लगभग 0.34 ग्राम चांदी और इतना ही सोना होता है. वही 15 ग्राम तांबा, 0.015 ग्राम प्लैटिनम और 25 ग्राम तक अल्युमिनियम होता है. इसके अलावा जब फोन तैयार होता है तो प्लास्टिक के अलावा कांच और भी कई तरह की चीजों का इसमें उपयोग होता है.
आज के समय में देखा जाए तो कई लोगों ने फोन लेकर कुछ उस पर पैसे और सामान देने का धंधा भी शुरू कर दिया है जिसे लोग अपना टूटा फूटा और खराब मोबाइल देकर कुछ सामान ले लेते हैं लेकिन उन्हें यह पता नहीं होता है कि वह अपनी फोन के साथ कितनी कीमती चीज उन्हें दे रहे हैं.
कीमती धातु निकालना होता है जटिल
यह भी कहा जाता है कि पुराने फोन से इन कीमती धातुओं (Gold In Phone) को निकालना बिल्कुल भी आसान नहीं है. यह प्रक्रिया बड़ी मुश्किल होती है क्योंकि फोन में सोने और बाकी के कीमती धातु की मात्रा काफी कम होती है, जिस कारण हमें ज्यादा मात्रा में स्मार्टफोन की आवश्यकता होती है और यह काम हम और आप जैसे आदमी नहीं बल्कि प्रोफेशनल ही कर सकते हैं जिन्हें इसके बारे में काफी अच्छी जानकारी है.
आपको बता दे कि अगर 10 लाख मोबाइल फोन इकट्ठा किया जाए तो उसमें से करीब 16 टन तांबा, 350 किलो चांदी, 34 किलो सोना और 15 किलो प्लैटिनम निकाला जा सकता है.
Read Also: Gold-Silver Price: शादियों के मौसम में चढ़ा सोने का रंग, ₹1400 का आया जबरदस्त उछाल