बुधवार को चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। तीन दिन की गिरावट के बाद चांदी 500 रुपये की बढ़त के साथ 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। वहीं, मंगलवार को यह 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। दूसरी ओर, सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 200 रुपये कम होकर 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो पहले 78,900 रुपये था।
चांदी में सुधार, सोने में सतर्कता
पिछले तीन कारोबारी सत्रों में चांदी की कीमतें कुल 5,500 रुपये तक गिरी थीं, लेकिन बुधवार को इसमें सुधार देखा गया। दूसरी ओर, सोने पर निवेशकों का रुख अब भी रक्षात्मक बना हुआ है। जानकारों का मानना है कि निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यह बैठक बुलियन बाजार की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएगी।
एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाले सोने के अनुबंध का भाव बुधवार को 74 रुपये बढ़कर 76,945 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं, चांदी का मार्च वायदा भाव 45 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 90,830 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज हुआ।
बाजार विशेषज्ञों का नजरिया
एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा कि सोना फिलहाल एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। फेडरल रिजर्व की नीति घोषणाएं और 2025 के दृष्टिकोण से सोने की कीमतों में अगला कदम तय होगा। इसके अलावा, अमेरिकी नौकरी बाजार और आर्थिक आंकड़े भी कीमतों पर असर डाल सकते हैं।
डॉलर की मजबूती और वैश्विक बाजार
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी के मुताबिक, अमेरिकी डॉलर की मजबूती और बेहतर खुदरा बिक्री आंकड़ों के चलते सोने की कीमतों में दबाव देखा गया। वहीं, कॉमेक्स में सोना वायदा 0.08 प्रतिशत बढ़कर 2,664.10 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। चांदी वैश्विक बाजारों में 30.92 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।
निवेशकों की नजर फेडरल रिजर्व पर
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी ने बताया कि अमेरिकी डॉलर, ट्रेजरी यील्ड, और युद्धविराम से जुड़े अपडेट के कारण बुलियन बाजार पर असर पड़ा है। व्यापारियों की निगाहें अब फेडरल रिजर्व अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की टिप्पणियों और आर्थिक अनुमानों पर हैं। इसके जरिए निवेशक आगे की रणनीति तय करेंगे, जिससे सोने और चांदी की कीमतों की दिशा स्पष्ट होगी।
Also Read : Gold-Silver Price: सोने की कीमत में दिखी गिरावट, जाने आज क्या है रेट