Goan Classic 350: रॉयल एनफील्ड अपने धांसू फीचर और शानदार लुक वाले दो पहिया वाहन के लिए पहचाना जाता है जो लगातार अपने पोर्टफोलियो को अपडेट करने में जुटा हुआ है. हाल ही में यह देखा गया था कि रॉयल एनफील्ड कंपनी ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक का टीजर किया था जिसे लेकर लोगों में काफी उत्साह था.
इसी बीच देखा जाए तो कंपनी की ओर से एक और बाइक के बारे में बताया गया है जिसे अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है. रॉयल एनफील्ड की नई बाइक गोअन क्लासिक 350 (Goan Classic 350) की काफी लंबे समय से टेस्टिंग चल रही है.
Goan Classic 350: मिलेंगी ये सुविधा
आपको बता दे कि काफी दिनों से कंपनी की इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा रहा है. उसे लेकर यह कयास लगाया जा रहे हैं कि यह रॉयल एनफील्ड की नई बाँबर स्टाइल बाइक गोअन क्लासिक 350 (Goan Classic 350) है. इसे सिग्नेचर रेट्रो स्टाइल डिजाइन दिया जाएगा जो बेस्ट सेलिंग मॉडल क्लासिक 350 पर बेस्ड है, लेकिन इस बाइक का हार्डवेयर थोड़ा अलग होगा.
इसमें वाइट टायर वाँल, यू शेप्ड हैंडलबार, डिटैचेबल पिलन सीट इत्यादि सुविधा दी जा सकती है. माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस बाइक पर ट्रिपर नेविगेशन भी लगा सकती है. कंपनी इसे सिंगल और डुएल चैनल एबीएस वेरिएंट के साथ पेश करेगी. बात अगर इसके इंजन की करें तो इसमें जे सीरीज 349 सीसी का इंजन होगा जो 20.2bhp और 27 एन एम टॉर्क जनरेट करता है.
इसमें होगी कीमत
माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड (Goan Classic 350) अपने इस बाइक के आगे और पीछे दोनों ही पहियों पर डिस्क ब्रेक दे सकता है और इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्स और ड्यूल रियर सॉक्स सस्पेंशन दिए जा सकते हैं.
हालांकि अभी इसके लॉन्चिंग से पहले इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कयास लगाना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन इसके पिछले कुछ मॉडल के मुताबिक अगर इस मॉडल के बारे में बताया जाए तो ऐसी उम्मीद है की 2.10 लाख रुपए की कीमत में इसे पेश किया जा सकता है.
Read Also: Kawasaki Vulcan S: कावासाकी ने इस बाइक के अपडेट वर्जन को मार्केट में किया लॉन्च, बेहद धांसू है फीचर