क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए लोगों ने छुट्टियों की तैयारियां तेज कर दी हैं। देशभर में घूमने के लिए लोकप्रिय स्थलों की खोज में मेकमाईट्रिप की रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, लोग सबसे ज्यादा गोवा को सर्च कर रहे हैं। वहीं, अंडमान इस बार सबसे अधिक बुक किए गए Holiday Package का गंतव्य बना है।

गोवा और मुंबई सबसे ज्यादा सर्च किए गए शहर

मेकमाईट्रिप के डेटा के मुताबिक, 16 दिसंबर से 31 दिसंबर के बीच लोगों ने छुट्टियों के लिए सबसे ज्यादा गोवा को सर्च किया। गोवा के बाद दूसरे नंबर पर मुंबई का नाम आता है। इन दोनों जगहों को खासतौर पर युवा और परिवार के लोग क्रिसमस और नए साल के जश्न के लिए पसंद कर रहे हैं।

रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि लोगों की प्राथमिकताओं में केवल हिल स्टेशन और ठंडी जगहें नहीं हैं, बल्कि धार्मिक स्थलों को भी प्रमुखता दी जा रही है। टॉप 10 सर्च किए गए गंतव्यों में पुरी और वाराणसी जैसे धार्मिक स्थल भी शामिल हैं।

टॉप 20 शहरों की सूची और बढ़ती सर्च ग्रोथ

मेकमाईट्रिप की सूची में 20 शहरों को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। इनमें गोवा, मुंबई, उदयपुर, दिल्ली, जयपुर, मनाली, पुरी, बेंगलुरु, मुन्नार, वाराणसी, लोनावाला, महाबलेश्वर, हैदराबाद, ऊटी, जैसलमेर, कोलकाता, कूर्ग, मसूरी, पुडुचेरी और शिमला शामिल हैं।

इन 20 शहरों की कुल हिस्सेदारी 40 फीसदी रही, जो दर्शाता है कि भारतीय पर्यटकों के बीच घरेलू पर्यटन की मांग बढ़ रही है। खास बात यह है कि मनाली, वाराणसी, मसूरी और उदयपुर जैसे गंतव्यों की सर्च ग्रोथ इस बार डबल डिजिट में दर्ज की गई है।

अंडमान बना Holiday Package का नंबर वन डेस्टिनेशन

Holiday Package की बुकिंग में अंडमान सबसे आगे रहा है। मेकमाईट्रिप के अनुसार, इस साल सबसे ज्यादा बुकिंग अंडमान के लिए हुई। इसके बाद दूसरे स्थान पर केरल और तीसरे स्थान पर गोवा रहा। हालांकि, गोवा सर्च लिस्ट में सबसे ऊपर होने के बावजूद पैकेज बुकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार Holiday Package की कीमतों में 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसके बावजूद बुकिंग में उल्लेखनीय तेजी आई है, जो दर्शाता है कि लोग छुट्टियों के अनुभव के लिए अपनी जेबें ढीली करने को तैयार हैं।

Also Read : Business Idea: घर बैठे 30 हजार से 40 हजार की होगी कमाई, इन 3 तरीकों से करें काम