देश में बढ़ते हुए साइबर अपराध को देखते हुए हाल ही में Google ने सभी Gmail यूजर्स को एक काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी है. बता दें की जो जानाकारी Google ने यूजर्स को दी है वह एक नए फिशिंग कैंपेन को लेकर है.

इसमें साइबर अपराधी एक असली दिखने वाली फर्जी इमेल से यूजर्स के मेन इमेल का एक्सेस निकाल लेते हैं. जिसके चलते गूगल ने इस खतरे से अरने सभी यूजर्स को बचाने के लिए काम शुरु कर दिया है. इसी के साथ सभी यूजर्स से सावधान और सतर्क रहने की अपील भी की हैं.

साइबर आपराध का इस तरह चला पता :

बता दें कि यह अटैक तब सामने आया जब सॉफ्टवेयर डेवलपर ने अपने X अकाउंट पर NO reply@google.com नाम से एक आधिकारिक दिखने वाली एक फर्जी ईमेल के बारें में पोस्ट की.

जिस पर उन्होंने कहा कि उनके Google खाते में डेटा के लिए एक समने आया है. इसी के साथ ही उस ईमेल में एक लिंक भी था जो बिल्कुल एक आधिकारिक google सपोर्ट पेज जैसा ही दिख रहा था. लेकिन यह अस्लियत में google के प्लेटफॉर्म sites.google.com पर होस्ट की जा रही एक फिशिंग साइट थी.

बिना जांच के न खोले कोई भी लिंक :

साइबर अपराधी ईमेल को देखकर विश्वास करने वाली बात यह थी कि यह DomainKeys Identifien Mai के साथ Google के अथॉटिकेशन चेक्स को पास कर गई थी. इसी के साथ यह फिशिंग मैसेज उसी प्रकार से जीमेल में कॉन्वर्सेशन थ्रेड में भेजा गया था जिस प्रकार से एक रियल Google सुरक्षा में अलर्ट आता है.जिसके बाद यह और भी ज्यादा असली लगने लगी है जिससे कोई भी यूजर इस लिंक को खोल सकता हैं.

टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन और passkey बढ़ाएंगे अकाउंट की सिक्टोरिटी

इसके बाद गूगल ने फिशिंग कैंपेन को स्वीकार करे है हुए यह बयान दिया है कि कंपनी इसके लिए सुरक्षा को बढ़ाने में लगी हुई है. इसी के साथ ही कंपनी सभी ईमेल यूजर्स को टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करने के साथ साथ अकाउंट की सुरक्षित करने के लिए यूजर्स से पासकी अपनाने की अपील कर रही है.

इसके अलावा गूगल कंपनी ने यूजर्स को इस बात की सलाह दी है कि जब तक गूगल का अपडेट पूरी तरह से रोल आउट नहीं हो जाता है तब तक किसी भी ऐसी लिंग पर क्लिक न करें.

ये भी पढ़े :- भारतीय बाजार में जल्द लांच होगी Royal Enfield की 250cc वाली बाइक, जाने कीमत और लांच डेट