अक्सर लोग फालतू Emails से परेशान रहते हैं और उनका स्टोरेज काफी जल्दी फुल हो जाता है। अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो Gmail का Manage Subscription Feature आपके लिए मददगार साबित होने वाला है। अक्सर लोग अनजाने में किसी ब्रांड को सब्सक्राइब कर देते हैं और उनके ईमेल्स लगातार आते रहते हैं। अब जीमेल का नया फीचर आपको इससे निजात दिलाएगा।

जानिए कैसे करता है काम

Manage Subscription Feature आपको आपके ईमेल में एक लिस्ट दिखाएगा, जिसको आपने सब्सक्राइब कर रखा है। अगर आप इसे अनसब्सक्राइब कर देते हैं तो यह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से पूरे मेल बॉक्स को स्कैन करता है।

स्कैनिंग के दौरान यह पहचान करता है कि आपने कौन सी कंपनी या वेबसाइट को सब्सक्राइब कर रखा है। यह आपको उनकी पूरी लिस्ट दिखाएगा, जो कि आपको न्यूज लेटर या प्रमोशनल ईमेल्स भेजते हैं। लिस्ट में से आप जिसे चाहें उसे Unsubscribe कर सकते हैं। इसके बाद फालतू मेल्स को ब्लॉक या स्पैम में भेज सकते हैं।

ऐसे ढूंढें Manage Subscription Feature

Manage Subscription Feature को अगर आप इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीमेल ऐप या वेबसाइट को ओपेन करना होगा। यहां पर आपको प्रमोशन्स टैब पर क्लिक करना होगा। इसके बाद ऊपर दिखाई दे रहे मैनेज सब्सक्रिप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने कंपनियों और साइट्स की पूरी लिस्ट दिख जाएगी। इसमें से आप जिसे चाहें, उसे बारी-बारी Delete कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Airtel Best Prepaid Plans : ज्यादा डेटा, कम कीमत में धमाकेदार बेनिफिट्स

इनके लिए बड़े काम का है फीचर

जीमेल का Manage Subscription Feature एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, जीमेल वेबसाइट डेस्कटॉप और लैपटॉप पर अभी ये सुविधा नहीं मिल रही है। अगर आप मोबाइल फोन यूज करते हैं तो आप अपने जीमेल को अपडेट कर लें, तो यह फीचर आपको दिखने लगेगा।

यह फीचर उन लोगों के लिए काफी काम का साबित होने वाला है, जो कि फालतू ईमेल्स से सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं। गलती से सब्सक्राइब करने के बाद लगातार कंपनियां व ब्रांड फालतू के मेल्स भेजती रहती हैं और लोगों को बार-बार इसे डिलीट करना पड़ता है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।