Hero: अगर आप भी इस समय एक ऐसी बाइक कि तलाश में हैं. जो आपको अच्छा माइलेज दे जिससे आप हर रोज एक लंबा अप-डाउन कर सकें तो आपके लिए Hero की HF 100 से कोई अच्छी विकल्प हो ही नहीं सकता हैं। यह बाकी दोपहिया वाहनों में से देश की सबसे ज्यादा किफायती बाइको में से एक है।
इसी के साथ ही इसके मेंटेनेंस में भी कुछ खास खर्चा नहीं आता है। जिससे आप अपने पैसों की बचत कर सकते हैं। इसी के साथ ही इस बाइक को खरीदने की सबसे खास बात यह है कि अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप इस बाइक को EMI पर ले सकते है। तो आइए आपको इस बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं।
क्या है हीरो HF का माइलेज :
हीरो HF 100 के माइलेज की बात करें तो इसमें आपको 9.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं। जिसका कुल भार लगभग 110 किलोग्राम है। इस बाईक की लंबाई कुल 1965MM,चौड़ाई 720MM और ऊंचाई 1045MM हैं। इसके माइलेज कि बात करें तो आप इसको 100 रुपये में लगभग 70 किलोमीटर बिना किसी परेशानी के चला सकते हैं।
Hero HF 100 का इंजन :
Hero HF 100 के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें आपको 97.CC 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, OHC इंजन दिया गया हैं, जो कि 5.9KW की पावर के साथ 8.05NM का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम है। वहीं इस बाइक के टॉप स्पीड की बात करें तो इस 90 से 95 KMPH की हिसाब से रोड पर दौड़ा सकते हैं।
कितनी डाउन पेमेंट में मिलेगी बाइक :
अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते है, लेकिन आपके पास फुल पेमेंट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप इस बाइक को EMI पर भी ले सकते हैं। इस बाइक की एक्स शोरुम कीमत के बारें में बात करें तो 71 हजार रुपये है। लेकिन इस बाइक को आप केवल 10 हजार रुपये की डाउन पेमेंट पर ले सकते हैं। जिसके बाद आपको केवल हर महीने 2 हजार रुपये की EMI 36 महीनों तक देनी होगी।
ये भी पढ़ेंः 7300mah की बैटरी के साथ Vivo ने लांच किया सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, मिल रही 2 हजार की छूट