अगर आप भी सरकारी राशन हर महीने लेते हैं तो आपको एक जरूरी काम करना ही होगा। जल्द ही राशन कार्ड की Aadhaar E-KYC करने की डेडलाइन पूरी होने वाली है। अगर आपने अपने राशन कार्ड से आधार को लिंक नहीं कराया या फिर KYC अधूरी रह गई तो आपको राशन मिलना बंद हो सकता है।
Subsidy पर भी लग सकती है रोक
Aadhaar E-KYC को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार काफी सख्त हैं। सरकारें लगातार ऐसे कार्ड्स को डीएक्टीवेट कर रही हैं, जो कि आधार से लिंक नही हैं। अगर आपने यह काम नहीं किया तो आपका नाम पीडीएस से हट सकता है और आपकी सब्सिडी को भी रोका जा सकता है। इस अपडेशन के लिए घर बैठे मोबाइल से ही काम किया जा सकता है या फिर नजदीकी सरकारी राशन की दुकान पर भी E-KYC अपडेट की जा रही है।
Aadhaar E-KYC : ऐसे करें अपडेट
Aadhaar E-KYC को मोबाइल फोन के जरिए अपडेट करने के लिए आपको अपने फोन में ‘मेरा ईकेवाईसी’ एप्लीकेशन और आधार फेसआरडी को इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद आपको इसमें अपनी लोकेशन व अन्य जरूरी जानकारियों को भी फिल करना होगा। इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड भर दें।
फिर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा। इस ओटीपी को एंटर करके आगे बढ़ें। अब फेस ई-केवाईसी ऑप्शन को सिलेक्ट कर लें। कैमर परमिशन मांगने के बाद कैमरा अपने आप ऑन हो जाएगा। इसके बाद फोटो क्लिक करके सब्मिट बटन पर टैप करें। ऐसा करते ही आपका आधार ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगा।
यह भी पढ़ेंः-Weekly Review: घरेलू Share Market में लगातार गिरावट, ये तीन वजहें आई सामने
Offline ये है प्रोसेस
अगर आप अपने मोबाइल से Aadhaar E-KYC को अपडेट नहीं करना चाहते हैं तो आप यह प्रक्रिया ऑफलाइन भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको निकटतम फेयर प्राइस शॉप पर जाना होगा। यहां पर राशन कार्ड और आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य है।
इसके बाद ई-पीओएस मशीन पर दुकानदार आपको आधार नंबर दर्ज कर बायोमेट्रिक करवाएगा। वेरीफिकेशन पूरा होने के बाद आपको एक स्लिप मिल जाएगी। इस तरह आपकी ई-केवाईसी अपडेट हो जाएगी और आपको आगे भी सरकारी राशन बिना किसी दिक्कत के मिलता रहेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।