Gemini 2.O: इस वक्त गूगल ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल gemini का दूसरा जेनरेशन लॉन्च कर दिया है, जो पहले के मुताबिक प्रॉब्लम सॉल्विंग कैपेबिलिटी ज्यादा रखता है, जो कई कदम आगे सोचने की क्षमता रखता है. इसे स्वतंत्र रूप से काम करने के लिए बनाया गया है, जिसका नया वर्जन प्रोटेक्टिव और इंटेलिजेंस एआई सिस्टम के रूप में डेवलप है.

आपको बता दे कि गूगल ने इस वक्त यह फीचर (Gemini 2.O) लाकर एआई की दुनिया में नया हंगामा मचा दिया है. यह हम सभी जान रहे हैं कि आने वाला भविष्य एआई का ही है और अब यह चीज बहुत ही क्लियर दिखने लगी है.

Gemini 2.O: जेमिनी 2.0 के कुछ खास फीचर्स

Google Gemini Assistant App

Gemini 2.0 पहले से बेहतर इमेज और ऑडियो प्रोसेसिंग कैपेबिलिटी के साथ आता है और यूजर्स को पहले से ज्यादा टूल्स मिलेंगे, जो उनके काम को और भी ज्यादा आसान बना देगा. इसकी शुरुआत gemini 2.0 फ्लैश के साथ होगी. यह अब मल्टी मॉडल रीजनिंग पर काम करेगा यानी कि आपका प्रॉन्प्ट पर टेक्स्ट इमेज, वीडियो का एक साथ कंपाइल करके रिपोर्ट देगा.

इतना ही नहीं यह आपकी जरूरत को समझ कर लोगों को कॉल करने और कॉल का जवाब देने का काम भी करेगा. दरअसल यह वेब ब्राउज़र के लिए डिजाइन किया गया एआई एजेंट है. यह इंसानों के साथ बातचीत करके वेब ब्राउजिंग के दौरान उनकी मदद करने का काम करेगा. इसे (Gemini 2.O) इस तरह से तैयार किया गया है जहां इंसानी हस्तक्षेप की जरूरत ना के बराबर हो.

खुद से फैसला लेगा AI

Images 2024 12 18T001304 157

इसे लेकर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में gemini की फर्स्ट जनरेशन को लांच किया था और अब सेकंड जेनरेशन (Gemini 2.O) के साथ इसमें काफी कुछ बदलाव हुआ है. यह आपकी सोच से कई कदम आगे जाकर काम करेगा और आपके स्थान पर सही फैसला लेकर उस पर काम करने की भी क्षमता इसमें है.

हालांकि यह सब कुछ आपके निगरानी में ही होगा. गूगल का कहना है कि gemini 2.O अभी चुनिंदा डेवलपर्स और टेस्टर्स को ही मिलेगा और जल्द ही यह गूगल के अन्य प्रोडक्ट में भी इंटीग्रेटेड किया जाएगा. इसमें सबसे पहले gemini और गूगल सर्च का नंबर आएगा. साथ ही साथ गूगल ने gemini 2.0 फ्लैश की लॉन्चिंग का भी ऐलान किया है जो सभी gemini यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.

Read Also: Business Idea: घर बैठे 30 हजार से 40 हजार की होगी कमाई, इन 3 तरीकों से करें काम