भारत में गेमिंग इंडस्ट्री काफी तेजी से ग्रोथ कर रही है और अन्य माध्यमों की तरह Gaming भी लोगों को खूब पसंद आती है। इसके दम पर ही आजकल की जेनरेशन के बीच Gaming YouTubers का जलवा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब पर प्रतिदिन एक बिलियन घंटे से ज्यादा गेमिंग के वीडियो देखे जाते हैं और इस प्लेटफॉर्म पर इसकी मांग भी काफी तेजी से बढ़ रही है। इसके जरिए तमाम Gaming YouTubers हर महीने लाखों रूपए की कमाई भी कर रहे हैं और गेमिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम कर चुके हैं। हम आपको इस आर्टिकल कुछ बड़े Gaming YouTubers के बारे में बताने वाले हैं।
Gaming YouTubers में पहला नाम है टोटल गेमिंग (अजय)
भारत के सबसे बड़े Gaming YouTuber की बात करें तो उसमें सबसे पहला नाम अजय यानी अज्जू भाई का आता है। 2018 में उन्होंने Garena Free Fire खेलना शुरू किया था और अब उनके चैनल टोटल गेमिंग पर कुल 44.46 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि अजय हर महीने इस चैनल से करीब 6.86 लाख रूपए तक की कमाई करते हैं।
टेक्नो गेमर्ज (उज्जवल चौरसिया)
टेक्नो गेमर्ज के नाम से मशहूर उज्जवल चौरसिया ने GTA V जैसे गेम्स के जरिए अपनी पहचान स्थापित की है। उनका चैनल काफी पॉपुलर है और उनके 45.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स है। रिपोर्ट्स की मानें तो हर महीने उज्जवल चौरसिया करीब 44.77 लाख रूपए से लेकर 1.34 करोड़ तक की कमाई करते हैं।
एएस गेमिंग (साहिल राना)
Garena Free Fire के फैन साहिल राना भी Gaming YouTuber के रूप में काफी मशहूर हैं। 2016 में यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले साहिल राना के 15 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और वह भी इसके जरिए लाखों रूपए की हर महीने कमाई करते हैं।
लोकेश गेमर (लोकेश राज)
लोकेश गेमर के नाम से मशहूर लोकेश राज Garena Free Fire के सबसे बड़े प्लेयर्स में से एक माने जाते हैं। 2017 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने वाले राज डायमंड किंग के नाम से मशूहर हैं। उनके चैनल पर 16 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं और हर दिन उनकी गेमिंग लाखों लोग देखते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो वह हर महीने 8 लाख से लेकर 26 लाख तक की कमाई करते हैं।
यह भी पढ़ेंः-BSNL ले आया महज 100 रूपये में ऐसा प्लान, मिलेगी पूरे साल की वैधता और 3GB डेटा