Share Bazar : आज के दिन शेयर बाजार (Share Bazar) की बात करे तो कुछ ऐसा कारनामे हुए है कि जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. शेयर बाजार में आखिरी के 90 मिनट में किसी को उम्मीद ही नहीं थी कि इतना बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. दोपहर के 2:00 बजने से कुछ मिनट पहले अचानक बाजार में एक अलग ही उलट पलट देखने को मिला, जिसके कारण सेंसेक्स और निफ्टी एक नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया.
हालांकि बाजार बंद होने के कुछ घंटे पहले बाजार जरूर फिसला था लेकिन बंद होने के समय सेंसेक्स 1400 अंकों से ज्यादा की तेजी पर पहुंच गया और सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इसमें से जो 1300 अंक की दौड़ है, वह आखरी के 90 मिनट में देखने को मिली और यह 90 मिनट आज काफी अहम साबित हुए.
आखिरी के 90 मिनट में हुआ बड़ा खेल
अगर आज के शेयर बाजार (Share Bazar) पर चर्चा करें तो 2 बजने में जब कुछ समय बाकी था तो बाजार में हल्की सी तेजी नजर आई और सेंसेक्स में 81700 का स्तर बढा़. फिर अगले आधे घंटे के अंदर सेंसेक्स ने 82500 का अस्तर पार किया और फिर यह देखा गया कि आधे घंटे में ही इंडेक्स में 800 से ज्यादा की तोड़ देखने को मिली.
हालांकि 82500 के स्तर को जैसे ही बाजार ने पार किया, उसके बाद कुछ देर तक स्थिरता नजर आई लेकिन कारोबार खत्म होने के 45 मिनट रहते हुए एक बार फिर से बाजार में अलग ही बढ़त देखने को मिली.
इसके बाद सेंसेक्स में 83116.19 और निफ्टी को 25433.35 के नए ऑल टाइम हाई के स्तर तक पहुंचा दिया. आखिरी के आधे घंटे बाजार (Share Bazar) ने अपनी बढ़त को पूरी तरह से व्यवस्थित किया और सेंसेक्स 1440 और निफ्टी 395 अंक की बढ़त के साथ आज बंद हुआ.
इस कारण Share Bazar में आई तेजी
आज के दिन शेयर बाजार में आखिरी वक्त अचानक आई तेजी के पीछे बहुत बड़ा कारण यह रहा है कि जिसमें विदेशी संकट की काफी अहम भूमिका निभाते नजर आई.
इसके अलावा सबसे अहम था बजाज फाइनेंस का आईपीओ जिसमें करीब 4 लाख करोड़ रुपए ब्लॉक थे. यह रकम खुली और इसका एक बड़ा हिस्सा बाजार में वापस आया, जिससे अचानक रफ्तार बढ़ गई.