Samsung अपने बेहतर और दमदार स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। सैमसंग के नए फोन का यूजर्स वेट करते रहते हैं कि कंपनी अपने नए फोन में क्या नया करने वाली है। अब कंपनी ने अपने नए फोन Galaxy S25 Edge को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है।
इसकी लॉन्चिंग डेट 13 मई रखी गई है। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन सैमसंग का सबसे पतला फोन होगा। अभी तक कंपनी ने इसके स्पेसिफिकेशन रिवील नहीं किए हैं लेकिन लीक्स जानकारी में इसके बारे काफी चीजें पता चल चुकी हैं।
Galaxy S25 Edge : डिजाइन और डिस्प्ले
जानकारी के मुताबिक सैमसंग Galaxy S25 Edge बेहद पतले डिजाइन में लॉन्च किया जा रहा है। जिसकी मोटाई सिर्फ 6.4mm होगी। बता दें कंपनी ने इसकी डिजाइन में Apple के iPad Pro वाली यानी Tandem OLED तकनीक का इस्तेमाल किया है। Galaxy S25 Edge में 6.6 इंच का OLED डिस्प्ले की उम्मीद की जा रही है। जिससे 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
चिपसेट और कैमरा
Samsung के नए फोन में में Qualcomm Snapdragon 8 Elite processor मिलने की उम्मीद है, जिसका इस्तेमाल S25 सीरीज के बाकी स्मार्टफोन में भी किया जा रहा है। गेमिंग, मल्टीटास्किंग और परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आएगी।
कैमरे की बात करें तो इसमें 200MP का मेन कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है। हालांकि इसमें टेलीफोटो लेंस नहीं होगा, लेकिन कैमरा क्वालिटी फ्लैगशिप लेवल की हो सकती है।
बैटरी बैकअप
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस फोन में 3,900mAh की बैटरी दी जा सकती है, जिससे ये फोन बैटरी बैकअप के मामले में कमजोर हो सकता है। फिर भी इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। UI के अच्छे ऑप्टिमाइजेशन की वजह से बैटरी बैकअप ठीक हो सकता है।
कीमत
गैलेक्सी S25 एज की कीमत भारत में 1,05,000 रुपये से 1,15,000 रुपये के बीच हो सकती है। यह गैलेक्सी S25+ और अल्ट्रा के बीच का ऑप्शन होगा। अगर सैमसंग इस प्राइस रेंज में अच्छी कैमरा क्वालिटी, स्लिम डिजाइन और फ्लैगशिप प्रोसेसर देता है, तो यह फोन प्रीमियम खरीदारों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन सकता है।
आपको बता दें कि यह सारी जानकारी लीक्स पर आधारित है, इसलिए पूरी पुष्टि के लिए 13 मई को सैमसंग के आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना बेहतर होगा।
यह भी पढ़ेंः-Reliance Jio ने सिम की होम डिलीवरी से पीछे खींचे हाथ, जानिए क्यों किया ऐसा