देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी मानी जाने वाली Tata Consultancy Services यानी टीसीएस ने हजारों की संख्या में कर्मचारियों की छंटनी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारियें की पेशानी पर बल आ गया है। TCS करीब 12,261 कर्मचारियों के छंटनी की योजना बना रहा है।
नए कर्मचारियों की भर्ती भी की थी
Tata Consultancy Services द्वारा कर्मचारियों की छंटनी के ऐलान से हजारों कर्मचारियों के रातों की नींद उड़ गई है लेकिन पिछले दिनों कंपनी ने हजारों की संख्या में नए लोगों को नौकरी पर रखा था। 30 June 2025 की बात करें तो कंपनी में कुल 6,13,069 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी ने 5,000 नए कर्मचारियों की भर्ती भी की थी लेकिन अब छंटनी की खबर ने सभी को मुश्किल में डाल दिया है।
Tata Consultancy Services: क्यों की जा रही है छंटनी
Tata Consultancy Services द्वारा Future Ready Organization Plan के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। इसके तहत कंपनी नई टेक्नोलॉजी में निवेश करेगी, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का व्यापक इस्तेमाल करेगी, नए वैश्विक बाजारों में प्रवेश करेगी और कार्यबल का पुनर्गठन करेगी। कंपनी का कहना है कि नई टेक्नोलॉजी को अपना क रवह खुद और क्लाइंट्स को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं। इसी योजना के तहत कुछ कर्मचारियों को कंपनी से मुक्त किया जाएगा।
मिलेगी सहायता
Tata Consultancy Services ने साफ कहा कि जिन कर्मचारियों को छंटनी के दौरान नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें आर्थिक लाभ, आउटप्लेसमेंट सपोर्ट, काउंसलिंग और अन्य सहायता प्रदान की जाएगी। बता दें कि कंपनी ने यह कदम ऐसे समय उठाया है, जब देश की टॉप आईटी कंपनियां फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में उछाल दर्ज कर रही हैं।
यह भी पढ़ेंः-iPhone Battery Backup से हैं परेशान, ये टिप्स अपना लिया तो नहीं होगी टेंशन
टीसीएस के प्रदर्शन की बात करें तो फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही में कंपनी ने 63,437 करोड़ का राजस्व दर्ज किया था, जो कि सालाना आधार पर 1.3% की बढ़ोत्तरी का दर्शाता है। इस अवधि में कंपनी को 12,760 करोड़ का मुनाफा भी मिला था, जो कि पिछले साल की अपेक्षा 5.9% ज्यादा था।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।