ATM: अगर आप भी ATM से पैसे निकालते हैं तो ये खबर आपके लिए है। अब आपको ATM से पैसा निकालना महंगा होने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक ने एटीएम ट्रांजैक्शन फीस को बढ़ाने का फैसला किया है। जो लोग प्रत्येक महीने बैंक की ओर से मिलने वाली फ्री लिमिट से ज्यादा पैसे निकालते हैं उन्हें अब ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा। ऐसे में अब अपने पैसे को ही निकालने के लिए आपको बैंक को चार्ज देना पड़ेगा।
ATM से पैसे निकालने पर अब लगेगा इतना चार्जः
अभी तक फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने की स्थिति में आपके 21 रूपये लगते थे, लेकिन मई 2 से इसके चार्ज बढ़ जाएंगे और आपको इसके लिए 23 रूपये देने पड़ेंगे। यानी आपको फ्री लिमिट के बाद पैसे निकालने पर 2 रूपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे।
फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट वही रहेगीः
हालांकि बैंक द्वारा फ्री ट्रांजैक्शन की संख्या में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। अब भी आप महीने में बैंक के ATM से 5 बार फ्री में पैसा निकाल सकते हैं। अगर आप मेट्रो शहर में रहते हैं तो आपको ये सुविधा 3 बार वहीं अगर आप छोटे शहर में निवास करते हैं। तो आपको 5 बार फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी।
छोटे बैंकों के ग्राहकों को होगी समस्याः
जिन लोगों का खाता छोटी बैंकों में हैं उन्हें इस मामले में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि छोटे बैंको के एटीएम कम होते हैं ऐसी स्थिति में उन्हें दूसरे बैंक के एटीएम का ही प्रयोग करना पड़ता है। ऐसे में आपकी फ्री लिमिट जल्द ही समाप्त हो सकती है और आपको एक्स्ट्रा चार्ज के बोझ तले दबना पड़ेगा।
तो इसलिए बढ़ाया गया चार्जः
बैंकों और एटीएम चलाने वाली कंपनियों ने लंबे समय से ऑपरेशन का खर्च बढ़ाने की बात कही थी। इसलिए अब रिजर्व बैंक की ओर से ट्रांजैक्शन फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी गई है। हालांकि अगर आप महीने में एक या दो बार ही एटीएम को पैसे निकालने के लिए प्रयोग में लाते हैं तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 60 Pro की भारतीय बाजार में दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में