रेल यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। 1 जनवरी 2025 से प्रमुख रूटों पर चलने वाली 73 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले जा रहे हैं। यह बदलाव यात्रियों की सुविधा और रेलवे के परिचालन को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। यदि आप इनमें से किसी ट्रेन से यात्रा करते हैं, तो नई जानकारी के लिए अपनी यात्रा से पहले ट्रेन नंबर और समय की जांच अवश्य करें।
इन रूट्स पर हो रहा है बदलाव
लालकुआं-मुरादाबाद और कासगंज रूट
लालकुआं-मुरादाबाद रूट पर ट्रेन नंबर 05331 अब 55302 और 05364 अब 55304 हो जाएगा।
लालकुआं-कासगंज-बरेली सिटी-पीलीभीत रूट पर ट्रेन 05370 का नंबर बदलकर 53312 और 05328 का नंबर 55314 कर दिया गया है।
कासगंज-लालकुआं की ट्रेन 05369 अब 55311 होगी, जबकि बरेली सिटी-लालकुआं की ट्रेन 05327 का नंबर 55313 कर दिया गया है।
बरेली सिटी-टनकपुर और अन्य सेवाएं
बरेली सिटी-टनकपुर डेमू सेवा ट्रेन 05321 अब 75301 हो जाएगी।
बरेली सिटी-पीलीभीत रूट की ट्रेनें 05329, 05339 और 05311 अब क्रमशः 55315, 55317 और 75303 होंगी।
मुरादाबाद-काशीपुर रूट पर ट्रेन 05365 का नंबर 65305 कर दिया गया है।
अन्य प्रमुख बदलाव
रामनगर और कासगंज रूट
काशीपुर-रामनगर सेवा की ट्रेन 05409 अब 55305 हो गई है।
मुरादाबाद-रामनगर की ट्रेन 05367 अब 65309 के नंबर से चलेगी।
काशीपुर-कासगंज सेवा की ट्रेन 05335 अब 55308 हो गई है।
लालकुआं-काशीपुर सेवा की ट्रेन 05383 को अपडेट कर 55309 कर दिया गया है।
फर्रुखाबाद-कानपुर रूट
फर्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज रूट पर ट्रेन 05344 अब 55348 और 04134 अब 54156 होगी।
कानपुर अनवरगंज-फर्रुखाबाद की ट्रेन 04135 अब 54157 हो जाएगी।
कानपुर सेंट्रल-फर्रुखाबाद सेवा 04133 अब 54155 के नंबर से चलेगी।
शाहजहांपुर-पीलीभीत रूट
पीलीभीत-शाहजहांपुर की ट्रेन 05381 अब 55349 और 05417 अब 55351 हो जाएगी।
शाहजहांपुर-पीलीभीत अनारक्षित सेवा ट्रेन 05396 का नया नंबर 55354 होगा।
Also Read : Upcoming IPO: खुल चुका है धनलक्ष्मी क्रॉप साइंस IPO सिर्फ 7 दिन में 50% रिटर्न की संभावना