क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में ट्रेडिंग करने वालों के लिए ये खबर बेहद खास है क्योंकि Friendly Crypto Scam आपको कंगाल बना सकता है। स्कैमर्स ऑर्टीफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के जरिए आपको जाल में फंसा कर आपके सारे पैसे हड़प सकते हैं। यह Scam काफी तेजी से बढ़ रहा है और लोग इसके शिकार हो रहे हैं। अगर आप भी क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग करते हैं तो आप इस खबर को जरूर पढ़ें और कुछ जरूरी सावधानियां अवश्य बरतें।
Friendly Crypto Scam: कैसे होता है धोखा
Friendly Crypto Scam को आसान शब्दों में समझें तो स्कैमर्स AI के जरिए अपने शिकार से दोस्ती कर लेते हैं और धीरे-धीरे उन्हें सलाह देकर मोटे पैसे कमाने का लालच देते हैं। जब स्कैमर्स को लगता है कि आप उनके झांसे में आ सकते हैं तो वह आपको जाली स्कीम में रकम लगाने के लिए कहते हैं। अगर आपने उनकी बात मान ली तो आपका पैसा डूबना तय है।
GenAI के इस्तेमाल से बढ़ा Friendly Crypto Scam
ब्लॉकचेन एनालिटिक्स फर्म Chainalysis की रिपोर्ट पर गौर करें तो पिछले साल ही Friendly Crypto Scam में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। इसके अलावा क्रिप्टो से जुड़े स्कैम के चलते 9 अरब डॉलर का नुकसान हुआ था। Chainalysis का कहना है कि सभी मामले सामने नहीं आ पाते हैं।
अगर स्कैम से जुड़े सभी मामले सामने आने लगें तो यह आंकड़ा 12.4 अरब डॉलर को भी पार कर सकता है। Chainalysis का कहना है कि GenAI का इस्तेमाल करके स्कैमर्स अब लोगों से तेजी से धोखाधड़ी कर रहे हैं क्योंकि इससे लोग जल्दी उनके झांसे में आ जाते हैं।
भारत में तेजी से बढ़ रहा Friendly Crypto Scam
पिछले कई वर्षों में बिटक्वाइन सहित तमाम करेंसीज के प्राइसेज में तेजी से उछाल दर्ज की जा रही है। इसी वजह से इस सेगमेंट में स्कैम होने से बड़ी रकम बर्बाद हो रही है। भारत में काफी तेजी से Friendly Crypto Scam बढ़ रहा है क्योंकि यहां लोग क्रिप्टो में ट्रेडिंग खूब कर रहे हैं।
दिल्ली की महिला से करोड़ों की ठगी
पिछले साल दिल्ली में Friendly Crypto Scam का एक मामला सामने आया था। इस मामले में एक महिला से उनकी दोस्त ने करीब 3 करोड़ रूपए के बिटक्वाइन की ठगी कर ली थी।
महिला की दोस्त ने अपने दो सहयोगियों की मदद से उनके मोबाइल फोन पर क्रिप्टो वॉलेट से करीब छह बिटकॉइन (Bitcoin) चुरा लिए थे। इस मामले में बिटकॉइन करीब छह वॉलेट में ट्रांसफर कर दिए गए थे। आरोपी महिला ने अपनी दोस्त के साथ एयरपोर्ट जाते समय ही पीड़ित का मोबाइल नेविगेशन के लिए मैप का इस्तेमाल करने के बहाने से ले लिया था। इसके बाद आरोपी महिला ने करेंसी ट्रांसफर कर ली थी।
यह भी पढ़ेंः-मेड इन इंडिया चिप का सपना हुआ साकार, सरकार ने किये एलान, जाने पूरी खबर