तपती गर्मी में Fridge लोगों का सबसे बड़ा सहारा होता है और यह गर्मी से राहत दिलाने में अहम भूमिका निभाता है। हालांकि, यह राहत तभी दिला पाएगा, जब यह सही तरीके से काम कर रहा हो।

अगर आपका फ्रिज सही तरीके से चीजों का ठंडा नहीं कर रहा है तो आपको मैकेनिक बुलाने की जरूरत नहीं है। हम आपको कुछ Fridge Care Tips बताने वाले हैं, जिसके जरिए छोटी-मोटी समस्या को आप खुद ही दूर कर सकते हैं।

Fridge Care Tips : Air Flow बंद होने की करें जांच

अगर आपका फ्रिज ठंडा नहीं कर रहा है तो Fridge Care Tips में इसे डिफ्रॉस्ट करके देखें। अगर आपके फ्रीजर में जरूरत से ज्याद बर्फ जमा होती है तो गैस पाइप चोक हो जाती या फिर एयर फ्लो बंद हो जाता है।

ऐसे में अगर आप इसे डिफ्रास्ट कर देते हैं तो यह फिर से काम करना शुरू कर सकता है। इस समय आने वाले फ्रिज में डिफ्रॉस्ट का ऑप्शन मिलता है लेकिन अगर पुराना फ्रिज है तो आप इसे कम से कम 24 घंटे के लिए Off कर दें।

प्लग की करें जांच

अगर आपकी फ्रिज सही तरीके से चीजों को ठंडा नहीं कर रही है तो जरूरी नही है कि इसमें कोई खराबी हो, बल्कि इसका प्लग भी ढीला हो सकता है। Fridge Care Tips में आप इसके प्लग की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि यह बोर्ड में सही तरीके से लगा हुआ हो। कई बार सही तरीके से पावर न मिलने की वजह से भी यह ठंडा नहीं करता है।

थर्मोस्टेट की करें जांच

यह Fridge का वह पार्ट होता है, जो कि इसके अंदर तापमान को कंट्रोल करता है। कई बार थर्मोस्टेट को जीरो या बहुत कम तापमान पर सेट करने से भी इसकी कूलिंग रूक जाती है। ऐसे में Fridge Care Tips में यह जरूर चेक कर लें कि बहुत कम पर सेट तो नहीं है।

दरवाजे की करें जांच

कई बार आपका Fridge इसलिए ठंडा नहीं करता है क्योंकि उसका दरवाजा सही तरीके से बंद नहीं होता है। अगर ऐसी समस्या आ रही है तो एक बार आप अपना ध्यान दरवाजे की तरफ जरूर लगाएं। दरवाजे पर लगे रबर यानी डोर गैस्केट को साफ कर दें और यह ज्यादा ढीली, गंदी या फट गई हो तो इसे बदलवा दें। ऐसा करने से फिर आपकी फ्रिज कूलिंग करने लगेगी।

यह भी पढ़ेंः-इन Traffic Rules को तोड़ने पर दिन में कई बार कट सकता है चालान, जान लें नहीं तो भरते रहेंगे चालान