Free Electricity : हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने घरेलू बिजली यूज करने वाले उपभोक्ता को एक बड़ी राहत दे दी है। दरअसल सरकार ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि राज्य में लगभग 22 लाख लोगों को हर महीने 125 यूनिट्स की Free Electricity में दी जाएगी।

बता दें कि सरकार का यह फैसला न केवल राज्य के लोगों को आर्थिक स्थिति के बोझ को तो कम करेगा ही इसी के साथ ही रोजकर्मा की जिंदगी को भी काफी ज्यादा आसान बना दी हैं।

Free Electricity के बाद सब्सिडी में हुए हैं बदलाव :

Free Electricity देने के साथ ही हिमांचल प्रदेश सरकार ने बिजली की दरों में लगभग 15 प्रतिशत की कटौती की है यानी कि इसके बाद आपकी आने वाली सब्सिडी में भी राशि कि कटौती होने वाली है। इसके अलावा सरकार ने यह साफ कर दिया है>

कि साल 2024-25 के लिए पहले तय किए गए मुफ्त बिजली के नियमों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। लोकिन Free Electricity मिलने के बाद मिडिल क्लास फैमली के ऊपर से एक बड़ा बोझ कम हो गया है जिसके बाद लोग काफी ज्यादा खुश हैं।

300 यूनिट्स बिजली यूज करने वालों को लगा बड़ा झटका :

सरकार ने एक तरह जहां लोगों को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है वही ज्यादा बिजली यूज करने वालों के लिए बूरी खबर है। जी हां सरकार ने यह बात कही है कि जो उपभोक्ता महीने में 300 यूनिट्स से ज्यादा बिजली यूज करते है उनकी सब्सिडी से 1 रुपये प्रति यूनिट सब्सिडी राशि कम कर दी जाएगी।

व्यवसाय और उद्योग करने वालों के लिए Free Electricity रहात :

हिमांचल प्रदेश सरकार ने न केवल घरेलू बिजली यूज करने वाले उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली देने का ऐलान किया है बल्कि इसकी के साथ ही व्यवसाय और उद्योग करने वाले लोगों के लिए भी बड़ी राहत दी है। दरअसल सराकर ने व्यावसायिक बिजली यूज करने पर 12 पैसे की प्रति यूनिट और औद्योगित बिलजी यूज करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट्स की कटौती कर दी है।

ये भी पढ़े :- टाटा कंपनी अपनी Tata Nexon EV पर दें रही है बंपर डिस्काउंट, बेहद खास मिलते हैं फीचर्स जानें क्या है कीमत