Free Aadhar Update: इस वक्त देखा जाए तो आधार कार्ड एक जरूरी और महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है, जो हर भारतीय की पहचान माना जाता है. ऐसे में यह जरूरी है कि आप अपने पास जो आधार कार्ड रख रहे हैं, वह पूरी तरह से अपडेट हो. सरकार ने इसके लिए डेडलाइन भी जारी की थी जिसके तहत आप अपना आधार कार्ड (Free Aadhar Update) बिल्कुल मुफ्त में अपडेट कर सकते हैं जिसमें अब केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं.
अगर आप इन दिनों आधार कार्ड को अपडेट करवाने से चूक जाते हैं तो फिर उसके बाद आपको इसके लिए कीमत भी चुकानी पड़ सकती है, क्योंकि इस बार उम्मीद कम है कि सरकार मोहलत को आगे बढ़ाएगी. इससे पहले तीन बार ऐसा किया जा चुका है.
Free Aadhar Update: आधार अपडेट करने की ये है लास्ट डेट
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पुराना है तो यह जरूरी है कि आपको आधार कार्ड अपडेट करवाना होगा, क्योंकि सरकार द्वारा यह आदेश 2 साल पुराना है और हर बार 3 महीने की मेहनत सरकार द्वारा दी जाती है. इसके लिए 14 सितंबर 2024 की तारीख तय की गई थी जिसे सरकार ने 14 दिसंबर 2024 तक बढ़ा दिया है, जिसमें अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. आधार कार्ड अपडेट करवाने के लिए आपको पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के रूप में दो जरूरी डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ सकती है.
अगर आप आधार कार्ड अपडेट (Free Aadhar Update) के लिए इसके केंद्र पर जाते हैं तो ₹50 का शुल्क लगता है लेकिन यूआईडीएआई के मुताबिक 14 जून तक यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है. आप पहचान पत्र के तौर पर चाहे तो पैन कार्ड और एड्रेस के लिए वोटर कार्ड भी दे सकते हैं.
खुद से इस तरह करें आधार अपडेट
अगर आप कहीं जाने का झंझट नहीं पालना चाहते हैं और चाहते हैं कि खुद से ही आधार कार्ड अपडेट करें तो यह भी बहुत आसान है. आप चाहे तो अपने मोबाइल या लैपटॉप से यूआईडीएआई के आधिकारिक वेबसाइट पर जाए और अपडेट आधार का विकल्प चुने. अब आपको आधार नंबर डालने पर ओटीपी आएगा जिसके बाद लॉगिन करना है.
इसके बाद आपके पास जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट है उसे अपडेट करें और वेरीफाई करें. अब नीचे ड्रॉप लिस्ट में पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ की स्कैन हुई कॉपी को अपलोड करें और सबमिट करें. इसके बाद आपको एक रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. इसके बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा. इस नंबर से आप अपने आधार अपडेट (Free Aadhar Update) का स्टेटस चेक कर सकते हैं और कुछ ही दिनों में आपका आधार पूरी तरह से अपडेट हो जाएगा.