Fraud SMS: आज के समय में देखा जाए तो लोगों को कई तरह के फेक एसएमएस (Fake SMS) भेजकर उनसे तरह-तरह की लिंक पर क्लिक करने के लिए और ओटीपी के लिए कहा जाता है. जिन लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है वह इसके झांसे में आ जाते हैं जिसके बाद उनके अकाउंट से सारे पैसे गायब हो जाते हैं.

इस वक्त इसी तरह एक फर्जी एसएमएस हर किसी के मोबाइल पर नजर आ रहा है, जो भारत पोस्ट का नाम लेकर आपका एड्रेस अपडेट करने को कह रहा है लेकिन पीआईबी फैक्ट चेक ने बताया है कि इस मैसेज में कोई भी सच्चाई नहीं है. यह पूरी तरह से गलत है. इस मैसेज को फर्जी (Fraud SMS) बताते हुए लोगों को इस तरह के मैसेज से सावधान रहने के लिए भी कहा गया है.

ये है पूरा मामला

दरअसल भारत पोस्ट के ग्राहकों को इस वक्त फ्रॉड (Fraud SMS) करने वाले लोग धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं. वह डिलीवरी में समस्या होने का बहाना बना रहे हैं और लोगों से किसी तरह की लिंक पर क्लिक करने का आग्रह कर रहे हैं. लोगों को कहा जा रहा है कि डियर इंडिया पोस्ट के ग्राहक, हमने आपका पार्सल की डिलीवरी करनी चाहिए लेकिन वह हो नहीं पाई.

सहायता के लिए कृपया करके हमारे कस्टमर सर्विस को फोन करें या दिए गए लिंक पर जाकर अपनी डिलीवरी की जानकारी को अपडेट करें. एक बार आपकी जानकारी अपडेट हो जाने पर हम 24 घंटे के अंदर डिलीवरी के लिए दोबारा प्रयास करेंगे. इंडिया पोस्ट का चुनाव करने के लिए धन्यवाद. ऐसे में तो सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि जहां से आपको कॉल या मैसेज आया है, उसके बारे में आपको जानकारी है या नहीं.

इस तरह रहे सावधान

अगर किसी तरह के अंजान नंबर से आपके पास कॉल या मैसेज आता है और वह आपसे आपकी नीजी जानकारी मांगते हैं या किसी लिंक पर क्लिक करने के लिए कहते हैं तो आप इससे पहले ही सचेत हो जाए, क्योंकि यहां आपके साथ बहुत बड़ी धोखाधड़ी हो सकती है क्योंकि आपको जो लिंक दिए जाते हैं वह आपको ऐसी वेबसाइट पर ले जा सकते हैं जो आपकी व्यक्तिगत जानकारी चुराने के लिए बनाई गई है.

ऐसे में आप अपने निजी जानकारी जैसे कि बैंक अकाउंट डिटेल, क्रेडिट कार्ड नंबर या फिर पासवर्ड किसी को भी नहीं बताएं वरना जिंदगी भर की कमाई पल भर में ही गायब हो जाएगी

ALSO READ:BSNL 5G हुआ लांच , इन जगहों पर फ्री में उठाये लाभ, Jio अब नहीं करेगा मनमानी