Franchise Business: कई बार देखा जाता है कि लोग खुद का कोई बिजनेस शुरू करने से पहले उसमें होने वाले रिस्क को लेकर काफी ज्यादा घबराते हैं. अगर आप भी उन्हीं लोगों में से हैं तो फिर बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप के पास किसी बड़े ब्रांड का सहारा लेकर भी बिजनेस (Franchise Business) करने का शानदार विकल्प है.
आप किसी बड़े ब्रांड का छोटा आउटलेट या छोटी ब्रांच ओपन कर सकते हैं, जिसके नाम से आपको बिजनेस करना होगा और आपको यहां पर प्रमोशन करने की जरूरत भी नहीं होगी, क्योंकि यह नाम पहले ही से लोगों के बीच मशहूर होगा.
Franchise Business: Bike Care Franchise
आप 2 लाख से लेकर ₹5 लाख तक का इन्वेस्टमेंट बाईक केयर कंपनी में करके बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं. आपको बता दे की कंपनी द्वारा ग्राहकों को घर बैठे उनकी बाइक सर्विस उन्हें दी जाती है, जिसमें बाइक की धुलाई और उसकी रिपेयरिंग का काम शामिल है. आप बिना टेंशन के 40000 से ₹70000 इस फ्रेंचाइजी बिजनेस से कमा सकते हैं.
Gorilla Tracker Franchise
इस बारे में तो आप सभी जानते होंगे कि ये एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी फ्रेंचाइजी के लिए आपको 2 लाख से लेकर 5 लाख रुपए तक का निवेश करना होगा. दरअसल यह जो एप्लीकेशन है, वह चोरी हुए स्मार्टफोन को बहुत जल्द ही स्मार्ट तरीके से ढूंढ कर लाता है. यहां पर कोई भी रजिस्टर नंबर को यह ऑटोमेटिक फीचर भेज कर मोबाइल को ढूंढने में मदद करता है. बस इसके लिए किसी भी मोबाइल में गोरिल्ला ट्रैकर एप्लीकेशन इंस्टाल होना चाहिए.
Tops Pickle Franchise
इस अचार बनाने वाली कंपनी से आप अच्छे से वाकिफ होंगे, जो भारत में काफी ज्यादा लोकप्रिय है. आप चार लाख से लेकर ₹5 लाख का इन्वेस्टमेंट करके इसका पूरे फ्रेंचाइजी (Franchise Business) आउटलेट ले सकते हैं. कहा जाता है कि आप जितना भी पैसा इसमें निवेश करते हैं, 1 से 2 साल में आपको रिकवर हो जाता है. इसके लिए आपको कस्टमर ढूंढने की जरूरत भी नहीं पड़ती है. लोग खुद आपके पास आते हैं.
Mother Dairy Franchise
मदर डेयरी भारत की एक लोकप्रिय डेयरी कंपनी है, जिसका प्रोडक्ट लोगों को काफी ज्यादा पसंद आता है. अगर आप 2 लाख में इसकी फ्रेंचाइजी के साथ अपना बिजनेस (Franchise Business) शुरू करते हैं तो आपको कुछ अन्य इन्वेस्टमेंट के साथ यहां आपको ब्रांड सपोर्ट और सभी प्रकार के मार्केटिंग का सपोर्ट दिया जाता है. साथ ही साथ कंपनी बिजली का बिल, पानी, किराया सब कुछ खुद ही हैंडल करती है. बस आपको उनकी फ्रेंचाइजी चलाने पर हर महीने 20 से 25% का रिटर्न मिलता है.
Amul Outlet Franchise
अमूल दूध का फ्रेंचाइजी (Franchise Business) भी आपके लिए एक फायदे का बिजनेस हो सकता है. इसके प्रोडक्ट लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं. आपको 2 लाख में यह फ्रेंचाइजी मिल जाएगी, जिसके तहत आप दूध, दही, छाछ, आइसक्रीम, मक्खन सहित कई प्रोडक्ट बेच सकते हैं. यह ऐसे प्रोडक्ट होते हैं जिनकी डिमांड हमेशा बनी रहती है और हमेशा आपके पास ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलेगी.
Read Also: Business Idea: 7000 में रेलवे के साथ मिलकर बिजनेस करने का शानदार मौका, हर महीने होगी 80000 की कमाई