भारत लगातार आर्थिक मोर्च पर प्रगति कर रहा है। विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) में लगातार तीसरे सप्ताह हुई वृद्धि ने देश को खुश कर दिया है। दरअसल, तीन सप्ताह पहले की बात करें तो इसमें लगातार सात हफ्ते तक गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन अब तीन हफ्तों से इस मोर्चे पर भारत को बड़ी राहत मिली है। हालांकि, पड़ोसी देश पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Currency Reserve) में भारी गिरावट दर्ज की गई है।

भारत का Foreign Currency Reserve बीते 7 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान 7.6 बिलियन डॉलर बढ़ा है। इससे एक सप्ताह पहले भी इसमें 1.1 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई थी। इस बढ़ोत्तरी के चलते भारत को काफी राहत मिली थी क्योंकि तीन हफ्ते पहले तक Foreign Currency Reserve लगातार नीचे जा रहा था।

इतना हो गया भारत का Foreign Currency Reserve

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक 7 फरवरी को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान Foreign Currency Reserve में 7.654 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। एक हफ्ते पहले की बात करें तो उस सप्ताह में भी 1.1 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी देखी गई थी।

लगातार तीन हफ्तों से हो रही बढ़ोत्तरी के बाद भारत का Foreign Currency Reserve अब 638.261 बिलियन डॉलर हो गया है। अगर इस आंकड़े के पहले के Foreign Currency Reserve के उच्चतम स्तर की बात करें तो साल 2024 के 27 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह के दौरान यह रिकॉर्ड 704.885 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया था।

Foreign Currency Reserve के साथ बढ़ा एफसीए

साप्ताहिक आंकड़ों पर गौर करें, जो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरह से जारी किए गए हैं, उसके मुताबिक Foreign Currency Reserve के साथ एफसीए (Foreign Currency Asset) में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। आलोच्य सप्ताह के दौरान भारत के Foreign Currency Asset में भी खासी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। 7 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान Foreign Currency Asset (एफसीए) में 6.422 बिलियन डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। कुल Foreign Currency Asset की बात करें तो यह अब USD 544.106 बिलियन पहुंच गया हैैैै।

पाकिस्तान का घट गया Foreign Currency Reserve

पड़ोसी देश पाकिस्तान को Foreign Currency Reserve के मोर्चे पर लगातार गिरावट का सामना करना पड़ रहा है। 7 फरवरी को खत्म हुए सप्ताह के दौरान वहां के Foreign Currency Reserve में 181.5 मिलियन डॉलर की कमी दर्ज की गई है। अगर पाकिस्तान के कुल Foreign Currency Reserveकी बात करें तो यह घटकर 15.862 बिलियन डॉलर रह गया है।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी के दौरे से India-America के बीच बढ़ेगा व्यापार, IT, AI और 5G इंफ्रास्ट्रक्चर होगा डेवलप