Ford Company ने मार्केट से अपनी 8.50 लाख से अधिक गाड़ियों को वापस बुलाने का फैसला किया है. कंपनी ने यह फैसला इंजन में खराबी के खतरे को देखते हुए लिया है। कहा जा रहा है कि इन वाहनों में लगे लो प्रेशर फ्यूल पंप के अचानक बंद होने से चलते समय इंजन बंद हो सकता है, ऐसे में दुर्घटना का खतरा है। इसी को देखते हुए 8.50 लाख से अधिक गाड़ियां मार्केट से रिकॉल की जा रही हैं।

Ford Company : ये गाड़ियां हैं शामिल

Ford Company जिन गाड़ियों को मार्केट से रिकॉल कर रही है, उनमें फोर्ड और लिंकन ब्रांड की कई नई मॉडल वाली गाड़ियां शामिल हैं। इसमें फोर्ड ब्रोंको, फोर्ड एक्सप्लॉरर, फोर्ड एफ 150, लिंकन एविएटर और लिंकन नेविगेटर जैसी धांसू गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों के वापस मांगने की वजह से कंपनी को काफी झटका लगा है। हालांकि वह ग्राहकों की सुरक्षा को सबसे अधिक प्राथमिकता दे रही है।

वाहन मालिकों को भेजा जाएगा पत्र

Ford Company की गाड़ियों में आई खराबी को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा संचालन की रिपोर्ट की मानें तो 14 जुलाई से वाहन मालिकों को कंपनी की तरफ से चेतावनी पत्र भेजे जाएंगे।

हालांकि अभी तक इसका समाधान तैयार नहीं हुआ है लेकिन जैसे ही रिकॉल किए जाने वाले वाहनों को ठीक करने की प्रक्रिया तय हो जाएगी तो वाहन मालिकों को एक पत्र भेज कर फोर्ड के अधिकृत डीलर के पास गाड़ी ले जाने के लिए कहा जाएगा। वाहन मालिक जो भी गाड़ी डीलर के पास ले जाएंगे, उसकी सेवा बिल्कुल मुफ़्त होगी। खराबी को लेकर कंपनी का कहना है कि अभी तक कोई भी दुर्घटना सामने नहीं आई है लेकिन कंपनी अपनी तरफ से विशेष सतर्कता बरत रही है।

यह भी पढ़ेंः-CERT-In ने बताया कैसे तकनीकि में बदल रही है दुनिया, किस तरह हो रही है दुनिया की तरक्की

ये मिल सकते हैं संकेत

Ford Company की गाड़ियों की Fuel Pump में खराबी को लेकर जिन गाड़ियों को वापस बुलाया जा रहा है, उनमें फ्यूल पंप के खराब होने से गाड़ी की परफॉर्मेंस खराब हो सकती है जैसे कि इंजन में कम ताकत लग सकती है, चेक इंजन में लाइट न जलने या फिर गाड़ी में झटके महसूस हो सकते हैं।

कंपनी का कहना है कि ज्यादातर गर्म मौसम या फिर टैंक में कम ईंधन होने पर यह समस्या बढ़ सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो गाड़ियों के जेट पंप में अंदरूनी गंदगी और निर्माण प्रक्रिया में सप्लायर बदलाव की वजह से यह समस्या आई है। कंपनी का कहना है कि इन गाड़ियों में से करीब 10% में यह खराबी हो सकती है।

350 SD

इन गाड़ियों पर होगा असर

Ford Company द्वारा जिन गाड़ियों को रिकॉल किया जा रहा है, उनमें 2021 से 2023 तक के कुछ मॉडल शामिल हो सकते हैं। इसमें फोर्ड ब्रोंको, एक्सप्लोरर फोर्ड, एफ 150, मस्टैंग एक्सपीडिशन, फोर्ड एफ 250 SD, एफ 350 SD, एफ 450 SD, एफ 550 SD, लिंकन ईविएटर और 2021-22 लिंकन नेवीगेटर शामिल हैं। Ford Company ने साफ कहा है कि पत्र मिलने पर वाहन मालिक तुरंत अधिकृत डीलरशिप से संपर्क करें।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।