ऑफ-रोड SUV Force Gurkha अब भारतीय सेना की शान बनेगी। जल्द ही इसे Indian Army में शामिल किया जाएगा। Force Motors ने यह जानकारी साझा की है कि इंडियन आर्मी ने फोर्स गुरखा की 2,978 Units का बड़ा ऑर्डर कंपनी को दिया है। यह सेना के लिए गेमचेंजर साबित होने वाला है क्योंकि यह रेतीले, पहाड़ी व पानी वाले रास्तों पर भी फर्राटा भरने में पूरी तरह सक्षम है। आइए जानते हैं Gurkha SUV के बारे में सारी डिटेल।

Force Gurkha LSV दे रही है अपनी सेवा

Force Gurkha भारतीय सेना की शान रही है और सेना कई सालों से इसका इस्तेमाल कर रही है। अभी वर्तमान में समय में गुरखा LSV यानी लाइट स्ट्राइक व्हीकल के साथ Force Motors अपनी सेवा दे रही है। Gurkha ऑफ-रोडिंग के लिए ही तैयार की गई है, जो कि बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस के लिए मशहूर है।

सबसे खास बात यह है कि इस SUV को ज्यादा पानी वाले इलाकों में भी काफी आसानी से चलाया जा सकता है। कंपनी ने इसको इस तरह से डिजाइन किया है कि इसे अलग-अलग रास्तों पर बेहद आसानी से चला सकते हैं। यह रेतीले और पहाड़ी रास्तों पर भी फर्राटा भरने में सक्षम है।

पावर

Force Gurkha के फीचर्स की बात करें तो इसकी दो बॉडी फॉर्म्स मार्केट में अभी तक शामिल हैं, जो कि 3-Door और 5-Door लेआउट के साथ आती है। कंपनी ने दोनों ही मॉडल्स में 2.6 लीटर टर्बो चार्ल्ड इंटर कूल्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है।

यह इंजन 138 bhp की पावर के साथ ही 1400-2600 rpm पर 320 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। Force Motors ने इसमें जो इंजन इस्तेमाल किया है, वह इस गाड़ी के चारों पहियों को पावर देता है। फोर्स गुरखा में 5-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स लगाया गया है।

फीचर्स

भारतीय सेना की शान बनी Force Gurkha के फीचर्स की बात करें तो यह ऑफ-रोड एसयूवी 18 इंच के अलॉय व्हील्स के साथ आती है। इस गाड़ी में 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है और 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है।

Ground Clearance के मामले में यह काफी दमदार है और कंपनी का दावा है कि यह 233 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस देती है। फोर्स गुरखा के कीमत की बात करें तो इसके 5-Door गुरखा की प्राइस 18 लाख रूपए एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

यह भी पढ़ेंः-Upcoming Maruti Suzuki E-Vitara : 500 किमी की रेंज देने वाली कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार इस दिन देगी दस्तक