अगर आप Airtel का सिम प्रयोग में लाते हैं तो ये खबर आपके लिए है. अगर आप Airtel का सिम लेने का मन बना रहे हैं तो आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि भारती एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए एक बेहद सस्ता आईडिया सुझा दिया है. भारत की प्रमुख टेलीॉकाम कंपनी भारती Airtel ने Qucik Commers Blinkit के साथ साझेदारी की है. इस साझेदारी के तहत ग्राहक अब महज 10 मिनट में घर बैठे सिम को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी.
अभी 16 शहरों में Airtel ने की शुरूआतः
Airtel और Blinkit की ये सेवा फिलहाल भारत के 16 प्रमुख शहरों में शुरू की गई है, जिनमें दिल्ली, गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, अहमदाबाद, सूरत, चेन्नई, भोपाल, इंदौर, बेंगलूरू, मुंबई, पुणे, लखनऊ, जयपुर, कोलकाता और हैदराबाद सरीखे शहर शामिल हैं. कंपनी का इस बारे में कहना है कि ग्राहकों के रिस्पांस को देखते हुए आगे अन्य शहरों में भी इसका विस्तार किया जाएगा.
महज 49 रूपये में मिलेगी सिम डिलीवरीः
कंपनी की इस सेवा के अंतर्गत आप महज 49 रूपये के चार्ज पर सिमकार्ड मंगवा सकते हैं. कंपनी की ओर से इस तरह की पहल उन ग्राहकों के लिए बेहद फायदेमंद होगा, जो समय की बचत करना चाहते हैं और घर बैठे नई सिम प्राप्त करना चाहते हैं.
सिम कार्ड मिलने के बाद ग्राहक आधार आधारित KYC प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत नंबर को एक्टिवेट कर सकते हैं. इससे संपूर्ण प्रक्रिया तेज, सरल और सुरक्षित हो जाती है.
Airtel और Blinkit की साझेदारीः
Airtel और Blinkit की ये साझेदारी डिजिटल युग में टेलीकॉम सेवाओं को और भी सरसल बनाने की ओर एक बड़ा कदम है. ऐसे में अगर आप एयरटेल का सिम लेना चाहते हैं तो महज 10 मिनट के अंदर आप सिम को अपने घर में पा सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः Quick Commers प्लेटफॉर्म Amazon-Flipcart के लिए बनें खतरा, किराना दुकानों पर मंडराया संकट