देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स सेक्टर की कंपनी Flipkart अपने सभी ग्राहकों के लिए Republic Day Sale 2025 जल्द ही शुरु करने वाली है। बता दें कि Flipkart पर इस सेल को Monumental Sale के नाम से शुरु किया जा रहा है।
अगर आप भी इस अपने लिए कोई स्मार्टफोन या फिर अपने घर के लिए नई टीवी, सजावट का समान लेना चाहते है तो आपको इस सेल में हर चीज के बंपर डिस्काउंट मिलने वाला है। आपको बता दें कि इस सेल में आप सबसे ज्यादा सस्ती टीवी सकते हैं।
Monumental Sale का होने वाला है आगाज
आप अपने घर के पुराने टीवी को देखकर बोर हो गए है और एक नई टीवी लेने की सोच रहे हैं तो अब आपके पास एक शानदार मौका है।
दरअसल Flipkart अपने सभी ग्राहकों को Monumenta sale में सभी स्मार्ट टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट दे रही है। आप इस सेल के चलते केवल 7 हजार रुपये में एक स्मार्ट टीवी ले सकते हैं।
Flipkart सेल में 32 से 55 इंच की टीवी पर है धांसू ऑफर
इस सेल में 32, 43, 55 इंच तक की टीवी पर बेहतरीन डिस्काउंट पा सकते हैं। इस सेल की सबसे खास बात यह है कि आप इस सेल से सैमसंग, शाओमी, रेडमी, LG, SONI, तोशीबा के साथ-साथ वनप्लस जैसी ब्रैंड की टीवी को काफी ज्यादा सस्ती कीमतों पर ले सकते हैं। इन टीवी पर लगभग 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।
अगर आप DSLR कैमरा लेने की सोच रहे हैं, तो आप इस सेल में यह कैमरा भी काफी सस्ती कीमतों पर ले सकते हैं। DSLR कैमरे को आप मात्र 25 हजार 900 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसी के साथ ही लैपटॉप एक्सेसरीज को तो आप केवल 99 रुपये में ही ले सकते हैं। अगर आप ज्यादा गेंमिंग करते हैं और उसके लिए एक बेहतरीन लैपटॉप लेने की सोच रहे है तो इस सेल के चलते आप मात्र 45 हजार 990 रुपये में एक बेहतरीन और तगड़ा लैपटॉप ले सके हैं।
वहीं अगर आप नॉर्मल काम के लिए एक अच्छा लैपटॉप लेना चाहते है केवल 10 हजार 990 रुपये में ले सकते हैं।
QLED स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका :
इस सेल में आप QLED टीवी को बस 15 हजार 999 रुपये में ले सकते हैं। इसी के साथ ही अगर आप अपने घर यह फिर ऑफिस के लिए वाटर प्यूरिफॉयर्स लेना चाहते हैं तो केवल 6 हजार 999 रुपये में इसे खरीद सकते हैं।