Flipkart Sale : अगर आप भी इस एक नया चमचमाता स्मार्ट TV लेने की सोच रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है दरअसल Flipkart पर इस समय Thomson की स्मार्ट टीवी पर भारी डिस्काउंट चल रहा हैं. इस समय आप एक बेहतरीन स्मार्ट TV को मात्र 5 हजार 999 रुपये में अपने घर मांगा सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह डिस्काउंट केवल 24 अप्रैल 2025 के रात 11 बजे तक ही.
Flipkart सेल में क्या है खास :
जानकारी के लिए बता दें कि इस सेल की मदद से आप घर का काफी समान सस्ते दामों में मंगा सकते है. Flipkart पर इस समय Super Cooling Days की सेल चल रही है जिसमें आपक टीवी, वॉशिंग मशीन, स्पीकर जैसे इलेक्ट्रिक चीजों पर काफी छूट पा सकते हैं.
TV में मिल रहे है कई स्मार्ट फीचर्स :
Flipkart की इस सेल के चलते आप एक स्मार्ट टीवी केवल 4, 990 रुपये से लेकर 5,999 रुपये तक खरीद सकते हैं. इन स्मार्ट टीवी में आपको कई तरह के बेहतरीन और कमाल के फीचर्स भी मिलने वाले हैं. जिसमें आपको Ultra HD डिस्प्ले, HDR10 सपोर्ट, DOLBY Digital Plus के साथ ही dts जैसे कई कमाल के फीचर्स मिल रहे हैं.
Flipkart से AC और फ्रिज लेने पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट :
जानकारी के लिए बता दें कि अगर आप इस समय Flipkart से AI PLUS कंवर्टिवल AC लेते है तो उस पर आपको लगभग 47% का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके हिसाब से आप 91 हजार 990 वाली AC को मात्र 48 हजार 490 रुपये में खरीद सके हैं. जिसमें आपको काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला हैं. इसी के साथ ही इस पर आपको बैंक की ओर से 10% का और भी डिस्काउंट दिया जाने वाला हैं.
इसी के साथ ही अगर आप Flipkart से अभी मार्क 3 स्पलिट AC लेते है तो आपको यह 54 प्रतिशत के डिस्काउंट पर केवल 20 हजार 990 रुपये में मिल जाएगी जिसकी असल वैल्यू 46 हजार 499 रुपये हैं.
ये भी पढ़े :- Toyota Innova Crysta खरीदने के लिए मंथली होनी चाहिए इतनी कमाई, जानें पूरा कैलकुलेशन