Flipkart Delivery Boy Scam: इस वक्त देखा जाए तो ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ गया है, जहां लोग अपनी दैनिक इस्तेमाल की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी अब ऑनलाइन मंगाना प्रेफर कर रहे हैं, जिसमें लोगों को कई तरह के डिस्काउंट और आकर्षक ऑफर भी मिलते हैं, लेकिन यह भी सच है की कभी-कभी यहां पर फ्रॉड भी हो जाता है, जिसकी लोग उम्मीद भी नहीं करते हैं.

इस वक्त एक डिलीवरी बॉय (Flipkart Delivery Boy Scam) को चोरी और हेरा फेरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है जहां पाया गया है कि उस डिलीवरी बॉय ने पार्सल से कीमती चीजों को निकाल कर उसकी जगह पर नमक, साबुन और पत्थर रखकर डिलीवर किया. इतना ही नहीं उस डिलीवरी बॉय ने पहले भी इस तरह की हरकत की थी जिसके पास से ₹6 लाख से अधिक का सामान जप्त किया गया है.

Flipkart Delivery Boy Scam: डिलीवरी बॉय ने की समान की हेरा फेरी

आपको बता दे कि जो आरोपी डिलीवरी बॉय है वह बड़ी ही चालाकी से पार्सल से कीमती सामान निकाल कर उसमें पत्थर, नमक, पाउडर रखकर उसे रिटर्न कर देता है. शक होने पर जब पार्सल को स्कैन किया गया तो गड़बड़ी (Flipkart Delivery Boy Scam) पकड़ी गई. इसके बाद उसने नौकरी छोड़ दी और कुछ दिनों बाद उसने अपने दोस्त आदर्श वर्मा को भेजा

और उसने भी इसी तरह से फ्रॉड करके सात टैबलेट, घड़ी, स्मार्ट वॉच जैसी कई महंगी चीज मंगवा ली. फिलहाल आरोपित प्रशांत यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है शुरू में इस आरोपी ने दूसरे व्यक्ति के नाम से टैबलेट, स्मार्ट वॉच बुक की ओर डिलीवरी के लिए हब से पार्सल लिया जिसके बाद उसने खेल कर दिया.

6 लाख से ज्यादा की हुई हेरा फेरी

दोनों ने मिलकर 6 लाख रुपए से भी ज्यादा का सामान (Flipkart Delivery Boy Scam) हेरा फेरी किया है और सभी सामान को पुलिस द्वारा जप्त किया जा चुका है. आपको बता दे कि फ्लिपकार्ट एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर करोडो़ लोग विश्वास करते हैं और हर दिन उस पर चलने वाली सेल में लोग काफी महंगे- महंगे प्रोडक्ट को आर्डर करते हैं

लेकिन इस वक्त इस तरह के जो धांधली के मामले सामने आ रहे हैं, उससे लोग काफी डरे हुए हैं क्योंकि जब वह कुछ आर्डर करते हैं और उसकी जगह पर उन्हें कुछ और मिलता है तो वह काफी परेशान हो जाते हैं. भले ही गलती डिलीवरी बॉय की हो लेकिन उसके कारण कस्टमर को भुगतना पड़ता है.

Read Also: HDFC Loan: HDFC बैंक दे रहा कम ब्याज पर मनचाहा लोन, इस तरह कर सकते हैं आवेदन