भारत ने आतंकियों के खात्मे और पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ‘Operation Sindoor’ शुरू किया है और ऑपरेशन लगातार चल रहा है। भारत के 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए जाने के बाद पाकिस्तान ने भी दुस्साहस किया है लेकिन उसे इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ रही है।

सरकार आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल भी करवा रही है और लोगों से सावधान रहने की अपील भी कर रही है। हालांकि, युद्ध जैसी स्थिति में आपको फेक न्यूज को लेकर काफी सतर्क रहना है। हम आपको यह बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपने मोबाइल फोन के जरिए ही flightradar24.com Website के माध्यम से यह चेक कर सकते हैं कि आपके घर के ऊपर से कौन सा जहाज उड़ रहा है।

flightradar24.com Website पर विजिट करने के बाद करना होगा ये काम

अगर आप यह जानना चाह रहे हैं कि आपके घर के ऊपर से किस तरह का हवाई जहाज गुजर रहा है, तो इसके लिए आपको गूगल पर जाकर flightradar24.com Website को सर्च करना होगा। इस पोर्टल पर जाकर आप यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपके घर की Location के ऊपर उड़ रहा प्लेन कौन सा है।

हालांकि, इस पोर्टल के जरिए सेना के जहाज की जानकारी दी जाती है या नहीं, इसको लेकर हम कोई भी कंफर्मेशन नहीं करते हैं। हालांकि, जब flightradar24.com Website पर विजिट किया गया तो इसमें लगभग पूरी दुनिया भर में उड़ान भरने वाले हवाई जहाजों को यलो कलर में दिखाया गया। इसमें आपको अधिकतर प्लेन्स कॉमर्शियल ही दिखाई देंगे।

Plane के आइकन पर करना होगा क्लिक

flightradar24.com Website पर जाने के बाद आपको अपने घर के ऊपर या फिर आस-पास उड़ने वाले प्लेन के आइकन पर जाकर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर उस प्लेन की डिटेल दिखाई देने लगेगी, जिससे आप उसे चेक कर सकते हैं कि वह किस प्रकार का जहाज है।

डिटेल्स में आपको यह जानकारी मिल जाती है कि फ्लाइट का नाम क्या है और यह प्लेन कहां जा रहा है। इसके अलावा कई ऐसे पोर्टल भी हैं, जो कि Flight Tracking की भी सुविधा देते हैं।

Fake News को लेकर रहें अलर्ट

वर्तमान समय में देश में युद्ध जैसी परिस्थिति बनी हुई है, ऐसे में आपको सबसे पहला काम यही करना है कि आप Fake News पर विश्वास न करें। इसके अलावा अगर आपके कोई फेक न्यूज आ रही है, तो उसे कतई दूसरों के साथ साझा न करें या फिर सोशल मीडिया पर शेयर न करें। इससे आप देश की सुरक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Operation Sindoor के बाद Emergency Alert पाने लिए तुरंत फोन में ऑन कर लें ये Setting, रहेंगे सुरक्षित