Flex-Fuel Engine: इस वक्त देखा जाए तो पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों से अब वाहन चलाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. साथ ही साथ पर्यावरण में पेट्रोल और डीजल वाली गाड़ियों से काफी प्रदूषण भी फैल रहा है.

यही वजह है कि अब सरकार ने एक बहुत अच्छा विकल्प तलाश लिया है जिसके तहत अब लोगों को पेट्रोल- डीजल की कीमतों से भी राहत मिलेगी और पर्यावरण को भी कोई नुकसान नहीं होगा. केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने इस बारे में ऐलान किया है और बताया है कि अब गन्ने के जूस (Flex-Fuel Engine) से चलने वाली गाड़ियां भारत के बाजारों में दौड़ने वाली है.

Flex-Fuel Engine से नहीं फैलेगा अब प्रदूषण

नितिन गडकरी ने इस बारे में ऐलान करते हुए यह बताया है कि टोयोटा इनोवा (Toyota Inova) इस दुनिया की पहली ऐसी गाड़ी होने जा रही है जिसमें फ्लेक्स फ्यूल (Flex-Fuel Engine) वाला इंजन डाला गया है और यह यूरो 6 के एमिशन नॉर्म्स को अप्लाई करता है, जिससे पर्यावरण को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं है.

गन्ने के रस से, ब्रोकन राइस से और मक्के से जो एथेनॉल बनता है वह 100% एथेनॉल पर चलती है और इसकी विशेषता यह है कि इसका एवरेज पैट्रोल की तुलना में ₹25 प्रति लीटर है जहां अब टोयोटा के साथ-साथ सुजुकी और टाटा भी फ्लेक्स इंजन लेकर मार्केट में आ रही है, जिस तरह से मार्केट में अब पेट्रोल पंप दिखते हैं, आने वाले समय में अब वैसे ही किसानों के बने हुए एथेनॉल के पंप भी नजर आएंगे.

Flex-Fuel Engine की वजह से किसानों को मिलेगा फायदा

आपको बता दे कि बहुत जल्द अब भारत में 100 फीसदी एथेनॉल पर चलने वाली गाड़ियों का निर्माण शुरू होगा, पर इससे पहले ही कई दो पहिया कंपनियों ने बाइक का उत्पादन करना शुरू कर दिया है.

नितिन गडकरी ने इस बारे में कहा कि हर साल सरकार 16 लाख करोड रुपए सिर्फ पेट्रोल डीजल आयात पर खर्च करती है, पर जब देश में फ्लेक्स इंजन (Flex-Fuel Engine) वाली कार बननी शुरू हो जाएगी तो इससे सिर्फ और सिर्फ किसानों को लाभ मिलेगा यानी कि अब लोगों के ईंधन के पैसे बचाने के साथ-साथ किसानों की आमदनी भी बढ़ेगी.

बताया जा रहा है कि जो किसान मक्के की खेती करते हैं उन्हें काफी ज्यादा फायदा होगा, क्योंकि इसमें इस्तेमाल होने वाले एथेनॉल को गन्ने के रस, शीरे और मक्के से बनाया जाता है.

ALSO READ: Electric Car: पेट्रोल और डीजल नहीं सिर्फ पानी से चलेगी ये कार, 1 लीटर पानी में 300KM, नीतिन गडकरी ने किया ऐलान