लोकसभा में आज Finance Bill 35 बड़े संशोधनों के साथ पास हो गया। Finance Bill में Digital Tax को खत्म करने के साथ ही EV और Mobile के तमाम कम्पोनेंट्स को Tax Free कर दिया गया है। आइए Finance Bill की खास बातों पर डालते हैं एक नजर।
जानिए कब कानून बनेगा Finance Bill
मंगलवार को Finance Bill संसद के लोकसभा सदन से पास हो गया, अब इसे राज्यसभा में पास होने के लिए पेश किया जाएगा। अगर यह राज्यसभा से भी पास हो जाता है तो इसे राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। अगर इसे राष्ट्रपति मंजूरी दे देती हैं तो यह कानून बन जाएगा और 2025-26 के लिए Budget प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इन महत्वपूर्ण प्वाइंट्स में समझें Bill
इस Bill की खास बातों पर गौर करें तो 1 अप्रैल 2025 से ऑनलाइन विज्ञापनों (जैसे- Google व Meta के एड्स) पर लगने वाला 6% का Digital Tax खत्म हो जाएगा। इस टैक्स के खत्म होने से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर Advertisement देने वाली कंपनियों पर टैक्स का बोझ काफी हद तक कम हो जाएगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने Finance Bill के माध्यम से इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की बैटरी और मोबाइल फोन बनाने वाले पार्ट्स पर इंपोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है।
सरकार ने इसमें ईवी बैटरी के 35 Parts और मोबाइल बनाने के 28 Components को शामिल किया है। इसके अलावा Income Tax Return के सेक्शन 143(1) में नए नियम भी लाए गए हैं। टैक्स डिपार्टमेंट अब पिछले साल के ITR की गलतियों को सुधारेगा। ये सुधार अब अगले रिटर्न में किया जाएगा।
जानिए कैसे की जाती है Budget की तैयारी
Budget को केंद्र सरकार के Finance Ministry द्वारा तैयार किया जाता है। बजट को बनाने के लिए वित्त मंत्री के नेतृत्व में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और विशेषज्ञों से उचित परामर्श लिया जाता है। हर साल 1 February को ही वित्त मंत्री लोकसभा में आम बजट को पेश करती हैं और इसमें सरकार की आय और व्यय की डिटेल पेश की जाती है। Budget पेश होने के बाद लोकसभा और राज्यसभा में इस पर विस्तृत चर्चा होती है।
यह भी पढ़ेंः-Unified Pension Scheme Benefits : रिटायरमेंट की चिंता करेगा खत्म, जानिए कब से हो रहा है लागू