इस समय मौसम काफी तेजी से बदल रहा है और भारतयीय मौसम विज्ञान ने देश के कई क्षेत्रों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में अगर आपके पास कार है तो आपको काफी सतर्क रहने की जरूरत है। पिछले दिनों भारी बारिश के चलते बेंगुलरू जैसी हाईटेक सिटी में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे।

ऐसे में इस मौसम के दौरान कारों के क्षतिग्रस्त होने पर Insurance Claim दर्ज कराना काफी जरूरती होता है। इससे आपको आर्थिक नुकसान नहीं होता है और कंपनी इसकी भरपाई करती है। हम आपको इसी को लेकर प्रोसेसर बताने वाले हैं कि किस तरह आप इंश्योरेंस क्लेम करके खुद को आर्थिक चपत लगने से बचा सकते हैं।

Insurance Claim Policy की करें जांच

Insurance Claim लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने बीमा पॉलिसी की जांच करनी होगी। इसके बाद यह जरूर चेक करें कि इसमें बाढ़ से होने वाले नुकसान को कवर करने का रूल है। अपने देश में जिन लोगों के पास कॉम्प्रिहेंसिव कार इंश्योरेंस पॉलिसी होती है, उन्हीं को प्राकृतिक आपदाओं के दौरान होने वाले नुकसान का कवर मिलता है। इसके बाद अपने कार के नुकसान का Documentation करें। इसकी तस्वीरें क्लिक कर लें और वीडियो बना लें।

बीमा कंपनी को दें जानकारी

जरूरी कामों को करने के बाद Insurance Claim के लिए बीमा कंपनी को जानकारी दें। इसके लिए आप टोल-फ्री नंबर पर कॉल भी कर सकते हैं। कई कंपनियां अब यूजर्स को मोबाइल ऐप भी प्रोवाइड कराती हैं, जिससे आप फटाफट क्लेम कर सकते हैं।

इसके बाद अगर कार बाढ़ में बह गई है या फिर चोरी हो गई है तो स्थानीय पुलिस स्टेशन में FIR जरूर दर्ज कराएं। इसकी कॉपी बीमा कंपनी के पास जमा करानी होती है। इसके बाद आप बीमा पॉलिसी की कॉपी, डीएल, एफआईआर कॉपी, फोटो/वीडियो, क्लेम फॉर्म और रिपेयर बिल आदि को जमा कर दें।

सर्वेयर के साथ करें सहयोग

आपके द्वारा प्रोसेस पूरा करने के बाद कंपनी इसकी जांच के लिए सर्वेयर नियुक्त करती है तो उसका आप पूरा सहयोग करें। उसे अपनी गाड़ी की क्षति या फिर उसके रिपेयरिंग की सारी जानकारी दें। इसके बाद Insurance Claim स्वीकृत हो जाने के बाद आप कार की मरम्मत करा सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः-Foxconn : भारत में बना iPhone अब होगा अमेरिका रवाना: जून 2025 से मेड इन इंडिया iPhone की शिपिंग