FD में लोग काफी ज्यादा निवेश करने लगे है क्योकि इसमें लोगों का पैसा सुरक्षित रहता और काफी तगड़ा रिटर्न भी मिलता है जो समय आने पर लोग अपने काम में यूज कर सकते हैं। लेकिन अगर आप भी FD में निवेश करते है तो क्या आपके दिमाग में कभी ये बात आई है कि जिस दिन बैंक की छूट्टी होती है यानी कि जिस दिन बैंक बंद रहती है क्या आपकी FD उस दिन भी मैच्योर होती हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 यानी की आज से बैंक लगातार 3 दिनों तक बंद रहने वाली हैं. ऐसे में सभी निवेशकों के दिमाग में यह बात तो जरुर चलती होगी कि जिस बैंक बंद होगी क्या उस दिन का ब्याज FD में जोड़ा जाएगा या फिर नहीं, तो आइए इसके बारे में हम आज आपको पूरी जानकारी देते हैं।
RBI ने FD को लेकर निर्देश किए जारी :
सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में RBI ने बैंक डिपॉजीट को लेकर कुछ खास नियम जारी किए है जिसके तहत SBI, HDFC, ICICI बैंको को कॉमर्सियल बैंकों को छूट्टी के FD पर ब्याज कैसे जमा करना है। जानकारी के लिए बता दें RBI ने सहकारी बैंकों के लिए भी नियम जारी किए हैं तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
छुट्टी वाले दिन FD की मैच्योरिटी छुट्टी पर? टेंशन नहीं!
बता दें कि RBI के नए नियम के अनुसार अगर बैंक किसी छूट्टी या किसी नॉन बिजनेस डे पर है जो उस दिन भी बैंक को FD पर ब्याज देना होगा। इसी के साथ ही RBI ने यह का कहना है कि अगर आपके पास अगर रिइन्वेस्टमेंट या रिकरिंग डिपॉजिट्स हैं, तो बैंक इस अवधि के लिए ब्याज, मैच्योरिटी वैल्यू पर देंगे। जिसका साफ शब्दों में मतलब समझे तो यह है की निवेशक का ब्याज किसी भी दिन नहीं छूटना चाहिए चाहे बैंक में किसी भी प्रकार कि छुट्टी हो।
सहकारी बैंक की FD मैच्योरिटी वाले दी छू्ट्टी,तो मिलेगा ब्याज :
इसी के साथ ही RBI ने सहकारी बैंकों को लेकर भी नियम जारी किए हैं जिसके अंतर्गत अगर आपकी FD रविवार या फिर बैंक के किसी और छूट्टी वाले दिन ही मैच्योर हो रही है। तो आप किसी भी तरह से परेशान न हो क्योंकि आपकी FD पर उस दिन का ब्याज दिया जाएगा।
RBI ने खास तौर यह साफ-साफ बता दिया है कि अगर टर्म डिपॉजिट रविवार, छुट्टी या नॉन-बर्किंग डे पर बैंक बंद होता है बैंक अगले वर्किंग डे तक भी मूल राशि पर तय की गई ब्याज राशि को देगी।
ये भी पढ़े :- JIO के 200 रुपये से कम कीमत वाले इस Recharge Plan में मिलते है कमाल के फीचर्स, अनलिमिटेड 5G का भी मिलता है मजा