Farming Tips: आज के समय में कई ऐसी खेती है जो कम लागत में शुरू हो जाती है और यह कुछ ही समय के बाद आपको मोटी कमाई देती है. हम आज इसी में एक नेपियर घास की बात कर रहे हैं, जो की गान्ने जैसे दिखती है. एक बार इस घास की बुवाई करने के बाद 5 साल तक इसे काटा जा सकता है, जिससे किसान के साथ-साथ पशुपालकों के लिए भी यह आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद है.

आज के समय में सीएनजी और कोयला बनाने की तकनीक पर भी इसका इस्तेमाल हो रहा है. साथ ही साथ अच्छी बात यह है कि इस घास (Farming Tips) को बोने के लिए बीज की आवश्यकता नहीं होती है. इसके बजाय आपको डंठल का इस्तेमाल करना है, जिसे नेपियर स्टिक कहा जाता है.

Farming Tips: इस तरह करें खेती

Lemongrass Farming7888787 Sixteen Nine

अगर आप एक बीघा खेत में लगभग 4000 नेपियर के डंठल लगाते हैं तो यह केवल 20 से 25 दिनों में तैयार हो जाती है. एक एकड़ से लगभग 300 से 400 क्विंटल घास का उत्पादन होता है और आप इसकी कटाई कर देते हैं तो फिर उसके बाद इसकी शाखाएं उगने लगती हैं. किसान इसके डंठल बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.

कई राज्यों में इसकी खेती (Farming Tips) के लिए सरकार सब्सिडी भी देती है. इस वक्त देखा जाए तो राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, हरियाणा और मध्य प्रदेश में इसकी खेती की जा रही है. अच्छी बात यह है कि आप इसकी खेती सर्दी, गर्मी और वर्षा ऋतु में आसानी से कर सकते हैं.

बंजर जमीन पर भी हो सकती है खेती

IMG 20241219 204030

नेपियर घास (Farming Tips) को हाथी का घास भी कहा जाता है जो पशुपालन के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है. जो दुधारू पशु होते हैं उनके लिए यह घास बहुत ज्यादा पौष्टिक होता है, जिसका सेवन करने से दूध उत्पादन में इजाफा होता है. दरअसल नेपियर घास मूल रूप से थाईलैंड में उगने वाली घास है. इस खेती की अच्छी बात यह है की बंजर भूमि और खेतों की मेडो़ पर भी इसे उगाया जा सकता है.

Read Also: Work From Home: घर बैठे करें टाइपिंग वाला काम, हर दिन की कमांए 890