Dheeraj Kumar Passes Away: बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता, निर्देशक और फिल्म निर्माता धीरज कुमार का निधन हो गया। 79 वर्षीय धीरज कुमार को कुछ दिन पहले तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर्स ने जांच के बाद उन्हें pneumonia बताया और तुरंत ICU में शिफ्ट किया गया। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया, लेकिन लगातार बिगड़ती हालत के चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका। इस खबर से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया है।
फिल्मों से शुरू हुआ सफर, टीवी तक बनी पहचान
Dheeraj Kumar ने 1965 में मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा था। वह एक टैलेंट हंट शो के जरिए सामने आए थे, जिसमें उनके साथ राजेश खन्ना और सुभाष घई भी थे। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों में एक्टिंग शुरू की और धीरे-धीरे अपना नाम एक veteran actor के रूप में स्थापित किया। उनका अभिनय सहज और दर्शकों से जुड़ने वाला रहा।
21 पंजाबी फिल्मों में किया काम, फिर बने फिल्म निर्माता
1970 से 1984 तक उन्होंने 21 से अधिक पंजाबी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने film producer के रूप में अपना प्रोडक्शन हाउस Creative Eye शुरू किया। इसी बैनर तले उन्होंने न सिर्फ फिल्में बनाईं, बल्कि टेलीविजन पर भी अपनी अलग पहचान बनाई। इस प्रोडक्शन हाउस से उन्होंने कई यादगार प्रोजेक्ट लॉन्च किए।
Dheeraj Kumar passes away : टीवी इंडस्ट्री से भी कमाया नाम
धीरज कुमार का टीवी करियर भी बेहद सफल रहा। उन्होंने ओम नमः शिवाय, श्री गणेश, घर की लक्ष्मी बेटियां और संस्कार जैसे लोकप्रिय टीवी शो बनाए। उनकी कहानियां दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ती थीं और भारतीय संस्कृति की झलक देती थीं। TV industry में उनके योगदान को हमेशा सराहा जाएगा।
हाल ही पहुंचे थे ISKCON मंदिर
कुछ समय पहले धीरज कुमार को नवी मुंबई के खारघर इलाके में बने ISKCON मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में देखा गया था। इस मौके पर उन्होंने मंच से बोलते हुए अपनी भक्ति और भगवान के प्रति विश्वास को साझा किया। उन्होंने कहा था कि असली विशेष व्यक्ति वही होता है जो ईश्वर की शक्ति को समझता है।
यह भी पढ़ेंः-2045 तक खत्म हो जाएंगी लोगों की नौकरियां, सिर्फ Artificial Intelligence करेगा काम
Dheeraj Kumar के निधन पर फिल्म और टीवी जगत ने जताया दुख
धीरज कुमार के निधन (Dheeraj Kumar passes away) की खबर से बॉलीवुड जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कई कलाकारों और निर्माताओं ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए याद किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। फिल्म निर्माता अशोक पंडित सहित कई दिग्गजों ने उनकी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि धीरज जी ने इंडस्ट्री को जो योगदान दिया, वह हमेशा याद रखा जाएगा। उनके चले जाने से एक खालीपन पैदा हो गया है, जिसे भर पाना आसान नहीं होगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।